WIvsIND, पहला टी-20: फ्लोरिडा में कैसा रहेगा मौसम का हाल, क्या बारिश बिगड़ेगी खेल? 1

वेस्टइंडीज और भारत के बीच 3 अगस्त से टी-20 सीरीज की शुरुआत हो रही है। सीरीज के पहले दो मैच अमेरिका के फ्लोरिडा में खेले जाएगे वहीं तीसरा मैच वेस्टइंडीज में खेला जाएगा। विंडीज की टीम टी-20 की विश्व विजेता है और भारत ने अपने घर के बाहर 2011 के बाद से उनसे कोई सीरीज नहीं जीता है।

कहां होगा मुकाबला

WIvsIND, पहला टी-20: फ्लोरिडा में कैसा रहेगा मौसम का हाल, क्या बारिश बिगड़ेगी खेल? 2

Advertisment
Advertisment

वेस्टइंडीज और भारत का मुकाबला फ्लोरिडा के सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम टर्फ ग्राउंड पर खेला जाएगा। इस मैदान पर भारत ने 2016 में भी विंडीज के खिलाफ टेस्ट मैच खेला था।

वहां पहले मैच में भारत को हार मिली थी और दूसरा मैच बारिश में धूल गया था। इस बार भी बारिश फैंस का मजा किरकिरा कर सकती है। विश्व कप के दौरान भी बारिश की वजह से कई मुकाबले रद्द हुए थे।

बारिश की संभावना

WIvsIND, पहला टी-20: फ्लोरिडा में कैसा रहेगा मौसम का हाल, क्या बारिश बिगड़ेगी खेल? 3

फ्लोरिडा में 3 अगस्त को काफी बारिश होने की संभावना है। वहां के समय अनुसार मैच की शुरुआत सुबह 10 बजकर 30 मिनट से होगी और मौसम विभाग की माने तो सुबह से ही बारिश हो सकती है।

Advertisment
Advertisment

दिन में तापमान जरुर 30 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है लेकिन बारिश के साथ ही तेज आंधी की संभावना जताई जा रही है। ऐसा हुआ तो दर्शकों को शायद ही मैच देखने का मौका मिले। अगला मुकाबला एक दिन बाद ही इसी मैदान पर खेला जाएगा।

भारत का टी-20 में खास प्रदर्शन नहीं

WIvsIND, पहला टी-20: फ्लोरिडा में कैसा रहेगा मौसम का हाल, क्या बारिश बिगड़ेगी खेल? 4

भारतीय टीम के लिए पिछले दो टी-20 सीरीज कुछ खास नहीं रहे हैं। टीम को पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में हार का सामना करना पड़ा था वहीं फिर अपने ही घर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार मिली थी।

टीम ने अपनी अंतिम टी-20 सीरीज पिछले साल नवंबर में अपने ही घर में वेस्टइंडीज को ही हराया था। रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम ने 3 मैचों की टी-20 सीरीज को 3-0 से अपने नाम किया था। अब टीम करीब  9 महीने के सूखे को खत्म करना चाहेगी।