West Indies

West Indies की महिला क्रिकेट टीम ने वर्ल्ड कप के लिए अपनी टीम पर मुहर लगा दी है। जिसमें पांच नये प्लेयर्स को टीम में शामिल किया गया है, जो अपना पहला वर्ल्ड कप खेलने वाली है। न्यूजीलैंड में अगले महीने होने वाले महिला वनडे वर्ल्ड कप के लिए West Indies टीम अपने 15 प्लेयर्स की लिस्ट का ऐलान कर चुकी है।

West Indies की टीम ने किया स्कॉड का ऐलान

ICC Women's World Cup 2022: West Indies ने किया वर्ल्ड कप के लिए स्क्वाड का ऐलान! पांच प्लेयर्स पहली बार खेलंगे टूर्नामेंट 1

Advertisment
Advertisment

न्यूजीलैंड में अगले महीने से होने वाले महिला वर्ल्ड कप के लिए West Indies  ने अपनी 15 प्लेयर्स की लिस्ट का ऐलान कर लिया है। West Indies ने इस बार पांच नये प्लेयर्स को टीम में शामिल किया है, जिसमें ये प्लेयर्स अपना पहला वर्ल्ड कप खेलने वाली है। इस टीम की कमान स्टेफनी टेलर के हाथों में दिया गया है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ आखिरी वनडे में टेलर कन्कशन की  वजह से नहीं खेल पायी थी, लेकिन अब वह बिलकुल ही फिट है और वर्ल्ड कप के लिए भी पूरी तरह से तैयार है। स्टेफनी टेलर के अलावा West Indies  की ऑफ स्पिनर अनीसा मोहम्मद को उपकप्तान बनाया गया है। अनीसा मोहम्मद की बात करे, तो ये इस साल अपना पांचवा वर्ल्ड कप खेलने वाली है।

पांच प्लेयर्स खेलने वाली है पहला वर्ल्ड कप

ICC Women's World Cup 2022: West Indies ने किया वर्ल्ड कप के लिए स्क्वाड का ऐलान! पांच प्लेयर्स पहली बार खेलंगे टूर्नामेंट 2

न्यूजीलैंड में होने वाली महिला वर्ल्ड कप के लिए West Indies  अपने स्कॉड का ऐलान कर चुकी है। इस टीम में West Indies की तरफ से पांच ऐसे प्लेयर्स को शामिल किया गया है, जो अपना पहला वर्ल्ड कप खेलने वाली है। इन पांच प्लेयर्स में चेरी एन फ्रेजर, रशादा विलियम्स, चेनली हेनरी, आलिया एलीन और करिश्मा रामहैरेक शामिल है। इन पांच प्लेयर्स के अलावा West Indies  की टीम में लेग स्पिनर एफी फ्लेचर को भी शामिल किया गया है। इस बार West Indies की टीम में युवा प्लेयर्स के जोश के साथ साथ सिनियर प्लेयर्स का अनुभव भी देखने को मिलेगा। इस बार टीम में एफी फ्लेचर भी है, जिन्होने अपनी मैटरनिटी के बाद साउथ अफ्रीका मैच से क्रिकेट में वापसी की है। West Indies के सेलेक्टर्स ने साउथ अफ्रीका के सात खेले गये सीरीज पर बताया कि इस सीरीज से West Indies  प्लेयर्स को काफी मदद मिली है। वर्ल्ड कप के लिए West Indies की टीम इस बार काफी तैयार दिख रही है।

वर्ल्ड कप के लिए टीम का स्कॉड

ICC Women's World Cup 2022: West Indies ने किया वर्ल्ड कप के लिए स्क्वाड का ऐलान! पांच प्लेयर्स पहली बार खेलंगे टूर्नामेंट 3

Advertisment
Advertisment

स्टेफनी टेलर(कप्तान), अनीसा मोहम्मद, एली फ्लेचर, चेरी एन फ्लेचर, रशादा विलियम्स, आलिया एलीन, करिश्मा रामहैरेक, चेनली हेनरी, डियांड्रा डॉटिन, शकेरा सेलमैन, हेले मैथ्यूज, के. नाइट, एस कैंपबेल, एस. कॉनेल।