वीडियो: जो रूट ने सपने में भी नहीं सोचा होगा, वेस्टइंडीज के गेंदबाज और फिल्डर उनके साथ ऐसा करेंगे 1

वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज चल रही है. पहले टेस्ट में वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड को रौंद दिया. दूसरे टेस्ट में भी वो उसी राह पर चल रहे हैं. पहली पारी में इंग्लैंड की पूरी टीम को उन्होंने महज 187 रनों पर समेट दिया. वेस्टइंडीज के गेंदबाज शुरू से ही इंग्लैंड के बल्लेबाजों पर कहर बरपाते हुए दिखें. पहले टेस्ट की तरह इस टेस्ट में भी केमार रोच 4 गैब्रियल ने 3 और अल्जारी जोसेफ ने 2 विकेट झटके.

पहली पारी में जब जो रूट बल्लेबाजी करने आए. तब उनके टीम की स्थिति बढ़िया नहीं थी. सब उम्मीद कर रहे थे कि यह खिलाड़ी कोई बड़ी पारी खेले. लेकिन वेस्टइंडीज के गेंदबाजों ने उनका हाल बेहाल कर दिया. वो अपने स्कोर में बस सात रन ही जोड़ पाए थे, तभी अल्जारी जोसेफ की एक खतरनाक बाउंसर उनके ग्लब्स पर लगी. वो समझ ही नहीं पाए की ये आखिर क्या हुआ? उसके बाद जो हुआ वो तो और भी लाजवाब था.

Advertisment
Advertisment

अल्जारी जोसेफ की खतरनाक बाउंसर जो रूट समझ ही नहीं पाए 

वीडियो: जो रूट ने सपने में भी नहीं सोचा होगा, वेस्टइंडीज के गेंदबाज और फिल्डर उनके साथ ऐसा करेंगे 2

अल्जारी जोसेफ की एक खतरनाक बाउंसर रूट के ग्लब्स में लगी और वो वहीँ गिर पड़े. गेंद जॉन कैम्पबेल के पास गई और वो कैच पकड़ नहीं पाए, उनके हाथ से गेंद झटक गई. इसके बाद शाई होप ने सुपरमैन की तरह उड़कर वो कैच लपक लिया. आप भी वो वीडियो देख हैरान रह  जाएंगे.

यहाँ देखें वीडियो 

https://twitter.com/premchoprafan/status/1091235420552290305

वेस्टइंडीज बिना विकेट खोए 30 रन बना चुकी है 

वीडियो: जो रूट ने सपने में भी नहीं सोचा होगा, वेस्टइंडीज के गेंदबाज और फिल्डर उनके साथ ऐसा करेंगे 3

Advertisment
Advertisment

पहले दिन के आखिरी सत्र में वेस्टइंडीज की टीम बल्लेबाजी करने आई. उनके सलामी बल्लेबाज क्रैग ब्रैथवेट और जॉन कैम्पबेल ने आराम से बल्लेबाजी की. 11 और 16 रन बनाकर नाबाद लौटे और विंडीज का स्कोर 30 रन रहा.

बता दें, पहले टेस्ट में वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड को 381 रनों से हराकर 1-0 से बढ़त ले ली है. तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा टेस्ट खेला जा रहा है.

अगर आपकों हमारा आर्टिकल पसंद आया, तो प्लीज इसे लाइक करें. अपने दोस्तों तक ये खबर सबसे पहले पहुंचाने के लिए शेयर करें. साथ ही अगर आप कोई सुझाव देना चाहते हैं, तो प्लीज कमेंट करें. अगर आपने अब तक हमारा पेज लाइक नहीं किया हैं, तो कृपया अभी लाइक करें, जिससे लेटेस्ट अपडेट हम आपकों जल्दी पहुंचा सकें.