पाकिस्तान में खेलने के लिए तैयार नहीं कोई भी टीम, अब वेस्टइंडीज खिलाड़ियों को यह मोटा लालच देकर अपने देश बुलाया चाहता हैं PCB 1

पाकिस्तान ने हरेक क्षेत्र के साथ-साथ क्रिकेट में भी वैश्विक पटल पर अपनी दुर्गती कराई है. नतीजन कोई भी देश पाकिस्तानी सरजमीं पर खेलने को लेकर उत्साहित नहीं दिखता. भारतीय क्रिकेट से तुलना करने वाला पाकिस्तान आज उस दौर में है जहां उसे हमदर्द की जरुरत है. हालांकि अच्छी बात यह है कि उसे यह हमदर्दी मिल गयी है. पाकिस्तान के इस नए हमदर्द ने वहां पैसों की बौछार कर मैच कराने की मंशा जाहिर की है.

दरअसल पाकिस्तान का नया हमदर्द वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड है. जो अपने खिलाड़ियों पर पैसे लुटाकर उन्हें पाकिस्तान में खेलने के लिए मजबूर करना चाहता है. क्रिकेट वेस्टइंडीज ये पैसे अपने कॉन्ट्रैक्टेड और नॉन-कॉन्ट्रैक्टेड दोनों प्लेयर्स को देने को तैयार है. लेकिन अब कोई भला इतना मेहरबान क्यों होगा यह सवाल आपके दिमाग में आये इससे पहले हम आपको बता दें, कि इंडीज बोर्ड खुद के पैसों की बौछार नहीं बल्कि पकिस्तान से मिले पैसों की बौछार करने को तैयार है.
पाकिस्तान में खेलने के लिए तैयार नहीं कोई भी टीम, अब वेस्टइंडीज खिलाड़ियों को यह मोटा लालच देकर अपने देश बुलाया चाहता हैं PCB 2क्रिकेट वेस्टइंडीज के CEO के मुताबिक, ‘वेस्टइंडीज का मकसद पाकिस्तान में क्रिकेट बहाली को बढ़ावा देने का है. इसलिए वो PCB के पैसों से खुद लाभ कमाने के बजाए उसका पूरा उपयोग कर रहा है.’
पाकिस्तान में खेलने के लिए तैयार नहीं कोई भी टीम, अब वेस्टइंडीज खिलाड़ियों को यह मोटा लालच देकर अपने देश बुलाया चाहता हैं PCB 3गौरतलब है कि अगले महीने वेस्टइंडीज का पकिस्तान दौरा है.. जहां 3 टी-20 मैच खेला जाना है. इस दौरे के लिए वेस्टइंडीज अपने 13 खिलाड़ियों का सलेक्शन वर्ल्ड कप क्वालिफायर के ठीक बाद करेगा. बता दें कि वेस्टइंडीज की टीम फिलहाल जिम्बाब्वे में वर्ल्ड कप क्वालिफायर खेल रही है. ये टूर्नामेंट 25 मार्च को खत्म हो रहा है. इसके बाद कैरेबियाई टीम को पाकिस्तान के दौरे पर जाना है.

Advertisment
Advertisment

पाकिस्तान के दौरे पर 3-T20 मैचों की सीरीज में शिरकत करने के लिए वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड अपने खिलाड़ियों को ज्यादा पैसे की पेशकश कर रहा है. हालांकि, इस रकम के बारे में कैरेबियाई क्रिकेट बोर्ड ने कुछ कन्फर्म तो नहीं किया है लेकिन मना भी नहीं किया है. एक अनुमान के मुताबिक ये रकम 25 हजार डॉलर के बराबर है. ये रकम खिलाड़ियों को उनकी स्टेटस के मुताबिक दिया जाएगा, जो कि उनकी सैलेरी से 70 फीसदी ज्यादा होगा.