वीडियो: पांचवें वनडे के लिए तिरुवनंतपुरम पहुंची विंडीज टीम, स्टार खिलाड़ी चोटिल 1

भारत और वेस्टइंडीज के बीच 5 वनडे मैचों की सीरीज का अंतिम मैच तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम पर खेला जाएगा। 1 नवंबर को होने वाले इस मैच के लिए वेस्टइंडीज की टीम तिरुवनंतपुरम पहुँच चुकी है। इससे पहले सीरीज के चौथे मैच में मेहमान टीम को 224 रनों की करारी हार मिली थी। इस मैच में एश्ले नर्स चोटिल हो गए थे।

चौथे वनडे में थी हाथ में परेशानी

वेस्टइंडीज टीम के ऑफ स्पिन गेंदबाज एश्ले नर्स को चौथे वनडे के दौरान हाथ में परेशानी हुई थी। इसके बाद वह कुछ देकर मैदान से बाहर रहे थे लेकिन बाद में वह गेंदबाजी करने आ गए थे।

Advertisment
Advertisment

वीडियो: पांचवें वनडे के लिए तिरुवनंतपुरम पहुंची विंडीज टीम, स्टार खिलाड़ी चोटिल 2

इस मैच में उन्होंने सिर्फ 8 ओवर की गेंदबाजी की। इसमें उन्होंने रोहित शर्मा को 162 के स्कोर पर आउट किया था। रोहित जिस तरह बल्लेबाजी कर रहे थे वह दोहरा शतक बना देते। उससे पहले के मैचों में भी उनका प्रदर्शन शानदार था।

हाथ ढककर पहुंचे तिरुवनंतपुरम

ऑफ स्पिनर गेंदबाज और निचले क्रम में आकर बड़े शॉट खेलने में वाले एश्ले नर्स हाथ को कवर कर तिरुवनंतपुरम पहुंचे। उन्होंने अपने हाथ को ढककर और उसे गले से लटकाया हुआ था।

एश्ले नर्स ने अभी तक वनडे सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया है। 4 मैचों में 5 विकेट लेकर नर्स विंडीज टीम के सबसे सफल गेंदबाज हैं। इसके साथ ही करीब 155 की स्ट्राइक रेट से उन्होंने रन भी बनाये हैं। पुणे वनडे में शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच भी चुना गया था।

Advertisment
Advertisment

ढोल नगाड़ों से टीम का स्वागत

केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम में विंडीज टीम का ढोल और नगाड़ों से स्वागत किया गया। इसके साथ ही उन्हें नारियल का पानी पीने को दिया गया। अब विंडीज की टीम अपना पूरा ध्यान अंतिम मैच पर लगाना चाहेगी। इस मैच को जीतने का मतलब होगा कि विंडीज टीम सीरीज को बराबरी पर खत्म कर देगी।

देखें वीडियो: