WIvIND, जमैका टेस्ट: 299 रनों की बढत के बावजूद भारत ने नहीं दिया फॉलोऑन, दूसरी पारी में खराब शुरुआत 1

वेस्टइंडीज और भारत के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच जमैका में खेला जा रहा है। भारत ने अपनी पहली पारी में 416 रन बनाये वहीं वेस्टइंडीज ने दूसरे दिन की खेल की समाप्ति पर 7 विकेट के नुकसान पर 87 रन बनाये थे। भारत के लिए जसप्रीत बुमराह ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 6 विकेट लिए थे और इसमें हैट्रिक भी शामिल था।

जल्द लगा झटका

WIvIND, जमैका टेस्ट: 299 रनों की बढत के बावजूद भारत ने नहीं दिया फॉलोऑन, दूसरी पारी में खराब शुरुआत 2

Advertisment
Advertisment

वेस्टइंडीज ने आज तीसरे दिन शुरुआत में धीमी बल्लेबाजी करने की कोशिश की लेकिन उनके बल्लेबाज पिच पर जूझ रहे थे। टीम के लिए डेब्यू कर रहे रहकीम कॉर्नवाल मोहम्मद शमी की गेंद पर आउट होकर पवेलियन लौट गये।

उन्होंने सिर्फ 14 रनों की पारी खेली। शमी की पटकी हुई गेंद पर उन्होंने बचने की कोशिश के लेकिन गेंद बल्ले के ऊपरी किनारे पर लगाकर गली में खड़े अजिंक्य रहाणे के हाथों में चली गयी।

117 पर सिमटी पारी

WIvIND, जमैका टेस्ट: 299 रनों की बढत के बावजूद भारत ने नहीं दिया फॉलोऑन, दूसरी पारी में खराब शुरुआत 3

नंबर 10 पर बल्लेबाजी करने आये केमार रोच ने नीचे आकर एक बार फिर अहम योगदान दिया। उन्होंने 17 रनों की पारी खेली और इसी वजह से वेस्टइंडीज की पारी 117 रनों तक पहुँच पाई लेकिन भारत को 299 रनों की बड़ी बढत मिल गयी।

Advertisment
Advertisment

टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज जाहमर हैमिल्टन एक छोर पर टिके लेकिन लेकिन 59 गेंदों में 5 रन बनाकर ईशांत शर्मा का शिकार बने। रोच अंतिम विकेट के रूप में रविन्द्र जडेजा का शिकार बने थे। भारत के लिए बुमराह ने 6 जबकि शमी ने दो विकेट लिए।

नहीं दिया फॉलोऑन

WIvIND, जमैका टेस्ट: 299 रनों की बढत के बावजूद भारत ने नहीं दिया फॉलोऑन, दूसरी पारी में खराब शुरुआत 4

भारतीय टीम ने 299 रनों की बढ़त के बावजूद फॉलोऑन नहीं देने का फैसला किया। हालाँकि, टीम के शुरुआत खराब रही और सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल सिर्फ 4 रन बनाकर केमार रोच की गेंद पर एलबीडबल्यू हो गये।

मयंक के आउट होने के बाद चेतेश्वर पुजारा और केएल राहुल ने टीम को कोई झटका नहीं लगने दिया। तीसरे दिन लंच तक भारत का स्कोर एक विकेट पर 16 रन है। राहुल 6 और पुजारा 5 रन बनाकर पिच पर टिके हुए हैं। भारत ने अभी तक 315 रनों की बढत बना ली है और अगले दो सत्र में अपनी बढ़त को 500 रनों का पहुँचने की कोशिश करेगा।