WIvsIND, दूसरा टेस्ट: टेस्ट मैच के सभी 5 दिन ऐसे रहेगा मौसम का हाल, इस दिन हो सकती है बारिश 1

वेस्टइंडीज और भारत के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच 30 अगस्त से खेला जायेगा। इससे पहले एंटिगा में खेले गये सीरीज के पहले मैच में भारत ने 318 रनों के बड़े अंतर से अपने नाम किया था। इससे पहले भारत ने वनडे और टी-20 सीरीज को भी अपने नाम किया था। विंडीज इस दौरे पर एक भी मैच अपने नाम नहीं कर पाई है।

दौरे बारिश से प्रभावित

WIvsIND, दूसरा टेस्ट: टेस्ट मैच के सभी 5 दिन ऐसे रहेगा मौसम का हाल, इस दिन हो सकती है बारिश 2

Advertisment
Advertisment

भारत का वेस्टइंडीज दौरा बारिश से प्रभावित रहा है। टी-20 सीरीज के दूसरे मैच का फैसला डकवर्थ लुईस नियम के तहत हुआ था। वनडे सीरीज का पहला मैच बारिश की वजह से बेनतीजा रहा था।

इसके बाद दूसरे और तीसरे मैच का फैसला भी डकवर्थ लुईस नियम के तहत हुआ था। टेस्ट सीरीज का पहला मैच भी बारिश से प्रभावित रहा था। हालाँकि, इसके बावजूद वेस्टइंडीज अभी तक कोई मैच अपने नाम नहीं कर पाया है।

दूसरे टेस्ट में कैसा रहेगा मौसम

पहला दिन

WIvsIND, दूसरा टेस्ट: टेस्ट मैच के सभी 5 दिन ऐसे रहेगा मौसम का हाल, इस दिन हो सकती है बारिश 3

Advertisment
Advertisment

टेस्ट मैच के पहले दिन बारिश की कोई संभावना नहीं है। हालाँकि, इसके बावजूद आसमान भी बादल छाये रहेंगे। इन का अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस के की करीब रह सकता है।

दूसरा दिन

टेस्ट मैच के दूसरे दिन आसमान पूरी तरह साफ़ रहने की भविष्यवाणी की गयी है। इसी वजह से फैन्स को पूरे दिन का मुकाबला देखने को मिल सकता है। दिन का अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है।

तीसरा दिन

किंग्स्टन में मुकाबले के तीसरे दिन बादल छाए रह सकते हैं लेकिन बारिश की उम्मीद नहीं जताई जा रही है। इस दिन भी दूसरे दिन की तरह ही तापमान 32 डिग्री तक जा सकता है।

चौथा दिन

WIvsIND, दूसरा टेस्ट: टेस्ट मैच के सभी 5 दिन ऐसे रहेगा मौसम का हाल, इस दिन हो सकती है बारिश 4

टेस्ट मैच के चौथे दिन बारिश की संभावना जताई गयी है। इन दिन लंच के बाद लगातार बारिश हो सकती है और इसी वजह से खेल संभव नहीं दिख रहा। बारिश के साथ ही आंधी भी चल सकती है।

पंचावां दिन

भारतीय टीम के फॉर्म को देखते हुए यह मुकाबला शायद ही अंतिम दिन तक जाए लेकिन अगर जाता है तो इस दिन बारिश की कोई उम्द नहीं है। बाकी दिनों की तरह बादल जरुर रहेंगे लेकिन बारिश की कोई संभावना नहीं है।