भारतीय 2015 के बारे में क्या सोचते है? आज 26 जनवरी 2015 को हम 66 वाँ गणतंत्र दिवस मना रहे है, ऐसे में आज हम आप को यह बताने जा रहे है, कि 2015 में क्रिकेट, फूटबाल, टेनिस और अन्य खेलो के भविष्य और उन खेलो के बारे में क्या सोचते है.

हम विश्वकप 2015 से सिर्फ 20 दिन दूर है, और आजकल अधिकांस क्रिकेट प्रशंसक इसी के बारे में बात कर रहे है, इसलिए आज हम यहाँ बता रहे है, कि वास्तव में भारतीय क्रिकेट प्रशंसक विश्वकप 2015 के बारे में क्या राय रखते है? हम यहाँ पर कुछ आंकड़े प्रदर्शित कर रहे है, जो हमने कुछ क्रिकेट प्रशंसको से इक्कठा किया है, और जानने की कोशिश की है, कि वास्तव में वो इसके बारे में क्या सोचते है.

Advertisment
Advertisment

जब कुछ लोगो ने कहा:

“क्या तुम सोचते हो कि भारत विश्वकप 2015 में अपने ताज की रक्षा कर पायेगा?”

तब दुसरे ने कहा:

“तो तुम सोचते हो, कि भारत विश्वकप नहीं जीत पायेगा?”
उसके बाद तीसरे ने कहा:
“क्या तुम्हे लगता है, कि विराट कोहली सचिन द्वारा विश्वकप में बनाये गये सबसे अधिक रनों के रिकार्ड को तोड़ देगा?”

Advertisment
Advertisment

“युवराज सिंह को भारतीय विश्वकप टीम का हिस्सा होना चाहिए था?”

“क्या तुम भारत और पाकिस्तान के बिच होने वाले पहले ,मैच का इंतजार नहीं कर पा रहे?”

फुटबाल लीग की लोकप्रियता को देखते हुए:
“अगर आप सोचते है, कि भारत अगला फीफा विश्वकप खेलेगा तो आप 2015 के भारतीय है.”

कुछ लोगो का मानना है, कि खिलाडियों के बिच में मतभेद होना आम बात है, लेकिन यह अधिक दिनों तक नहीं रहता है, इसलियें कुछ लोग सोचते है:

“लियन्डर पेश और महेश भूपति साथ में फिर से खेलेंगे”

प्रत्येक भारतीय खेल राष्ट गान से होता है, इसलिए अधिकतर लोगो का कहना है,

“जब आप राष्ट गान सुनते है, तो आप गर्व महशुश करते है.”

कुछ लोगो ने कहा:
“क्या धोनी फिर से किसी रोमांचक मैच को जितने में मुख्य भूमिका निभाएंगे”

“क्या भारत के मैच हारने पर आप किसी खिलाड़ी के घर पर पत्थर मारेंगे”

 

 

 

Sportzwiki संपादक

sportzwiki हिंदी सभी प्रकार के स्पोर्ट्स की सभी खबरे सबसे पहले पाठकों तक पहुँचाने के...