लसिंथ मलिंगा

अपनी तेज गेंदबाज से बल्लेबाजों के छक्के छुड़ा देने वाले श्री लंका के तेज और अनुभवी गेंदबाज लसिथ मलिंगा ने 26 जुलाई दिन शुक्रवार को वन डे क्रिकेट मैच से संन्यास ले लिया है।

लसिंथ मलिंगा

Advertisment
Advertisment

जिसके बाद उनके आगे वाले जीवन के लिए बधाईयों का तांता सा लग गया है। मलिंगा को ना सिर्फ उनके देश के क्रिकेटर बधाई दे रहे है ,बल्कि देश-विदेश के जाने-माने क्रिकेटर भी उऩकी आगे की आने वाली नई जिंदगी की शुभकमनाएं दे रहे है।

भारत के दिग्गज और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने कहा कुछ ऐसा

लसिंथ मलिंगा

भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीम बुमराह ने लसिथ मलिंगा को अपना प्रेरणास्रोत बताते हुए कहा कि हमें मलिंगा से बहुत कुछ सीखने को मिला। वो हमेशा हमारे प्रेरणास्रोत रहेंगे।हालांकि आपकों बता दे की जसप्रीत मलिंगा दोनों ने मुंबई इंडियन की तरफ से एक साथ खेला था। तब से वो दोनों एक अच्छे दोस्त बन गए थे।

Advertisment
Advertisment

रोहित शर्मा ने भी दी बधाई

मुंबई इंडियनस के कप्तान रहे चुके रोहित शर्मा ने भी उनके आगे आने वाले जीवन के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि वो पल हमारे लिए बहुत खुशियों भरा था जब हमने टी-20 आईपीएल की ट्राफी जीती थी। ये इकलौता ऐसा इंसान है जिनकी वजह से आपकों टीम में तनाव नहीं होगा। उनके होने भर से ही आप जीत का अहसास कर चुके होते हैं।

सचिन तेंदुलकर ने बधाई देते हुए कहीं ये बातें

भारत के पूर्व क्रिकेट के खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर ने मलिंगा को वन-डे क्रिकेट टीम से संन्यास लेने और आगे जीवन सुखमय होने की बहुत बधाई दी और कहा कि आपका आने वाला भावी जीवन अच्छा गुजरे। हमारी शुभकमनाएं हमेशा तुम्हारे साथ रहेंगी।

मुंबई इंडियन्स ने मलिंगा को उनके वन डे क्रिकेट टीम से संन्यास लेने पर कहा कुछ ऐसा

वहीं मुंबई इंडियन्स ने श्री लंका के तेज गेदबाज ने लसिथ मलिंगा को शुभकमानाएं देते हुए कहा कि थैक्यू मलिंगा हमें आईपीएल की इतनी अच्छी यादें देने के लिए।तुम हमारे एक परिवार के सदस्य के जैसे हो। तुम्हारे आने वाले जीवन के लिए शुभकामनाएं।

मलिंगा ने कहा टी-20 मैचों में लेते रहेंगे हिस्सा

हालांकि मलिंगा वनडे क्रिकेट से संन्यास ले चुके है लेकिन वे  T20 क्रिकेट मैच के जरिए दुनियाभर की लीग्स में और श्रीलंका के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलते रहेंगे। लसिथ मलिंगा ने संन्यास को लेकर कहा है, “मैं इस समय वनडे क्रिकेट छोड़ने से काफी खुश हूं। यह युवा क्रिकेटरों के लिए टीम में आने का एक मौका है। वहींं मैं अपने आप को भारत में होने वाले अगले वर्ल्ड कप के लिए खुद को तैयार करने में समय बिताऊंगा ।”