What is stress fracture that will end Jasprit Bumrah career

टीम इंडिया को अगले महीने टी20 विश्व कप 2022 (T20 World Cup 2022) खेलना है लेकिन उससे पहले ही भारत को तगड़ा झटका लगा है। दरअसल, जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) चोट की वजह से विश्व कप से बाहर हो गए हैं। बुमराह के साथ-साथ घुटने की सर्जरी से उबर रहे रवींद्र जडेजा तो पहले ही बाहर हो गए हैं। इसके साथ ही दीपक हुड्डा को लेकर भी संकेत अच्छे नहीं हैं।

गुरुवार को न्यूज़ एजेंसी पीटीआई के जरिये यह जानकरी सामने आई कि जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) चोट की वजह से विश्व कप से बाहर हो गए हैं। उन्हें स्ट्रेस फ्रैक्चर हो गया है। बीसीसीआई के एक अधिकारी ने पीटीआई को बताया कि बुमराह को स्ट्रेस फ्रैक्चर (Stress Fracture) है और वह महीनों तक क्रिकेट से दूर रह सकते हैं। अब ऐसे में सवाल यह है कि आखिर ये स्ट्रेस फ्रैक्चर क्या है जो बार-बार इस तेज गेंदबाज को परेशान कर रही है और अगर ऐसा ही हाल रहा तो बुमराह का करियर बहुत जल्द खत्म हो जाएगा।

Advertisment
Advertisment

आखिर क्या है स्ट्रेस फ्रैक्चर ?

What is Stress Fractures

दरअलस, जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को 2019 में पहली बार स्ट्रेस फ्रैक्चर (Stress Fracture) हुआ था और अब एक बार फिर उन्हें यह चोट परेशान कर रही है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज से पहले बुमराह ने अभ्यास सेशन के दौरान पीठ में दर्द की शिकायत की थी। फिलहाल बुमराह मेडिकल टीम की निगरानी में हैं। हालांकि, यह तेज गेंदबाज जिस स्ट्रेच फ्रैक्चर से जूझ रहा है, वो आखिर बला क्या है ?

दरअसल, हड्डिया जिंदा टिश्यू होती हैं और अगर उनपर ज्यादा दबाव पड़ता है तो उन्हें नुकसान पहुँचता है। सूजन संबंधी सेल्स का बढ़ना या फिर हड्डियों में सूजन आना बोन स्ट्रेस इंजरी या स्ट्रेस रिएक्शन कहलाता हैं। इसी को कहते हैं, स्ट्रेच फ्रैक्चर (Stress Fracture)। इस चोट पर हमेशा ध्यान देने की जरूरत होती है क्योंकि पहले हड्डियों में सूजन होती है और जब इसपर ध्यान नहीं दिया जाता है तो उस सूजन फ्रैक्चर में बदल जाता है। इस चोट के बारे में MRI (Magnetic resonance imaging) से पता चल सकता है। अक्सर तेज गेंदबाजों को पीठ के निचले हिस्से के वर्टेब्रे में ऐसा फ्रैक्चर होता है। रीढ़ की हड्डी को खींचने और उसे दबाने से इस हिस्से पर दबाव पड़ता है।

हार्दिक पांड्या भी हो चुके हैं इस चोट का शिकार

Hardik Pandya stress farcture

Advertisment
Advertisment

गौरतलब है कि हार्दिक पांड्या भी इस चोट से अछूते नहीं रहे हैं। साल 2018 के एशिया कप के दौरान पाकिस्तान के खिलाफ मैच में पांड्या को कमर में चोट लगी थी। उनकी चोट इतनी गंभीर थी कि स्ट्रेचर से मैदान से बाहर ले जाने की नौबत आ गई थी। इस चोट से उबरने में हार्दिक को काफी समय लगा था।

मैदान पर वापसी करने के बाद भी हार्दिक लय में नजर नहीं आए। यहाँ तक कि आईपीएल 2020 और आईपीएल 2021 में उन्होंने एक भी ओवर नहीं फेंका। इसके साथ ही टी20 विश्व कप में उनसे जबदस्ती गेंदबाजी करवाई गई जिसके बाद उन्होंने 6 महीने के लिए बोर्ड से रेस्ट माँगा और आईपीएल 2022 के जरिये क्रिकेट के मैदान पर धमाकेदार वापसी की।

क्या खत्म हो जाएगा बुमराह का करियर ?

Jasprit Bumrah stress fracture

आपको बता दें कि स्ट्रेस फ्रैक्चर (Stress Fracture) जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) का करियर खत्म कर सकता है। बताया जाता है कि उनके बॉलिंग एक्शन की वजह से बार-बार वो इस चोट का शिकार हो रहे हैं। हालांकि, अगर ऐसा ही चलता रहा तो बुमराह का करियर जल्द खत्म हो सकता है।

बुमराह भारत के तीनों फॉर्मेट में लीडिंग गेंदबाज हैं और ऐसा में उनका बार-बार चोटिल होना, टीम इंडिया के लिए चिंता का सबब है क्योंकि बुमराह अब तक तीसरी बार स्ट्रेस फ्रैक्चर (Stress Fracture) का शिकार हो चुके हैं। इस तेज गेंदबाज को पहली बार साल 2019 में स्ट्रेस फ्रैक्चर हुआ था। इसके बाद इसी साल जुलाई में और अब सितंबर में उन्हें बैक स्ट्रेस फ्रैक्चर हुआ है जो भारत के लिए अच्छे संकेत नहीं हैं।