महिला टी-20 विश्व कप: क्या है सेमीफाइनल का समीकरण, किससे होगा भारत का मुकाबला? 1

महिला टी-20 विश्व कप 2020 के सेमीफाइनल की टीमें पक्की हो गईं हैं। ग्रुप ए से भारत और ऑस्ट्रेलिया ने सेमीफाइनल में जगह बनाया है। ग्रुप बी से इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका की टीम सेमीफाइनल में जगह बनाने में सफल रही है। हालांकि, अभी तक यह फैसला नहीं हुआ है कि किस टीम का मुकाबला किस टीम के साथ होने वाला है।

किससे होगा भारत का मुकाबला?

महिला टी-20 विश्व कप: क्या है सेमीफाइनल का समीकरण, किससे होगा भारत का मुकाबला? 2

Advertisment
Advertisment

भारतीय टीम ग्रुप ए में पहले स्थान पर रही है। टीम का मुकाबला 5 मार्च को पहले सेमीफाइनल में ग्रुप बी दूसरे स्थान पर रहने वाली टीम के साथ होगा। अभी तक ग्रुप बी से पहले और दूसरे स्थान पर रहने वाली टीम का फैसला नहीं हुआ है।

इंग्लैंड ने सभी मैच खेल लिए हैं और उसके 6 अंक हैं। टीम को 3 मैचों में जीत मिली है वहीं एक मैच में हार का सामना करना पड़ा है। दक्षिण अफ्रीका ने अभी तक अपने सभी 3 मैचों में जीत हासिल की है। उनका अंतिम लीग मैच वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाला है।

क्या है समीकरण?

महिला टी-20 विश्व कप: क्या है सेमीफाइनल का समीकरण, किससे होगा भारत का मुकाबला? 3

वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाले मैच में दक्षिण अफ्रीका का पलड़ा भारी माना जा रहा है। वेस्टइंडीज की प्रमुख खिलाड़ी और कप्तान स्टेफनी टेलर चोट की वजह से इस मैच में नहीं खेलने वाली है। वही दक्षिण अफ्रीका की फॉर्म भी शानदार रही है।

Advertisment
Advertisment

यही वजह है कि उन्हें जीत का दावेदार माना जा रहा है। ऐसा होता है तो भारतीय महिला टीम का सेमीफाइनल मुकाबला इंग्लैंड के साथ ही होगा। वहीं दक्षिण अफ्रीका का रन रेट अभी इंग्लैंड से कम है और विंडीज से हार जाती है तो भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला सेमीफाइनल होगा।

इंग्लैंड से मिली थी हार

महिला टी-20 विश्व कप: क्या है सेमीफाइनल का समीकरण, किससे होगा भारत का मुकाबला? 4

भारतीय महिला टीम को पिछले टी-20 विश्व कप के सेमीफाइनल में इंग्लैंड के हाथों हार मिली थी। उससे पहले विश्व कप 2017 के फाइनल में भी इंग्लैंड ने ही भारत को हराया था। इसी वजह से इस बार मुकाबला होता है तो टीम सचेत रहेगी।

इससे पहले भारतीय महिला टीम ने 3 बार टी-20 विश्व कप के सेमीफाइनल में जगह बनाए है और हर बार उसे हार मिली है। टीम इस बार उस सिलसिले को रोकना चाहेगी। बल्लेबाजी और गेंदबाजी में खिलाड़ी लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं।