प्रवीण कुमार ने वर्तमान समय के तेज गेंदबाज बुमराह, भुवी, उमेश और शमी की तुलना करते हुए इन्हें बताया बेहतर 1

भारतीय गेंदबाजी के कभी अगुवा रहे माध्यम गति गेंदबाज प्रवीण कुमार अपनी स्विंग गेंदबाजी के लिए जाने जाते थे. उन्होंने हाल ही में एक स्पोर्ट्स वेबसाईट से बात की. इस दौरान जब उनसे यह पूछा गया कि वर्तमान भारतीय टीम की गेंदबाजी आक्रमण आज तक का भारत का सबसे अच्छा आक्रमण है. इस पर आप क्या कहेंगे. प्रवीण कुमार ने इस प्रश्न का बड़े ही सलीके से जवाब दिया.

प्रवीण कुमार ने दिया सटीक उत्तर-

Advertisment
Advertisment

प्रवीण कुमार ने वर्तमान समय के तेज गेंदबाज बुमराह, भुवी, उमेश और शमी की तुलना करते हुए इन्हें बताया बेहतर 2

प्रवीण कुमार ने उत्तर देते हुए कहा, कभी-कभी ऐसा होता है कि सभी तेज गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया. दूसरी तरफ, कभी-कभी गेंदबाजों का प्रदर्शन उतना अच्छा नहीं होता है, जितना अच्छा होना चाहिए. उदाहरण के लिए: उमेश यादव को आज एक फ्रंटलाइन गेंदबाज के तौर पर टीम में शामिल किया गया है, जबकि पहले वह कुछ समय के लिए मिश्रित गेंदबाज थे. लेकिन उन्होंने फिर अपने ऊपर काम किया ठीक ऐसा ही अन्य गेंदबाजों के साथ हुआ. भुवनेश्वर, शमी और उमेश सभी ने दोबारा लौटते हुए अच्छा प्रदर्शन किया है, जो भारत के लिए अच्छा है.

आज भारत के पास स्विंग और फास्ट दोनों का मिश्रण-

प्रवीण कुमार ने वर्तमान समय के तेज गेंदबाज बुमराह, भुवी, उमेश और शमी की तुलना करते हुए इन्हें बताया बेहतर 3

Advertisment
Advertisment

प्रवीण ने कहा, हमारे पास स्विंग गेंदबाज भुवी हैं, तो हमारे पास शमी और उमेश हैं जो 140-145 में लगातार गेंद कर सकते हैं और बुमराह भी कर सकते हैं. यह कप्तान को बहुत सारे विकल्प प्रदान करता है, क्योंकि गेंदबाजी इकाई में बहुत सी विविधताएं हैं इसके अलावा, वे गति के अपने परिवर्तन पर भी काम करते हैं, जो आधुनिक क्रिकेट में बहुत महत्वपूर्ण है.

चेन्नई के एक टूर्नामेंट में खेल रहे हैं प्रवीण-

प्रवीण कुमार ने वर्तमान समय के तेज गेंदबाज बुमराह, भुवी, उमेश और शमी की तुलना करते हुए इन्हें बताया बेहतर 4

प्रवीण कुमार एक समय भारतीय टीम के सबसे बेहतरीन गेंदबाज थे. प्रवीण कुमार अब भी भारतीय क्रिकेट टीम में वापसी का मन बनाये हुए हैं और उत्तर प्रदेश की टीम से खेल रहे हैं. प्रवीण कुमार ने भारत के लिए तीनों फॉर्मेट में 84 मैच खेलते हुए, 112 विकेट हासिल किये.

प्रवीण कुमार फ़िलहाल अपनी घरेलू टीम के लिए चेन्नई में आयोजित एक घरेलू टूर्नामेंट का हिस्सा है, जहाँ वह टीम के साथ एक ख़िलाड़ी और मेंटर के रूप में जुड़े हुए.

prashant

PROUD INDIAN,..CRICKET LOVER...