मेलबर्न वनडे हारने के साथ ही भारत ऑस्ट्रेलिया से भी हार गया है. अब सवाल उठ रहा है, कि सीरिज हारने के बाद अब भारत को क्या करना चाहिए? बाकी बचे सिडनी और कैनबरा वनडे मैचों में भारतीय टीम की बॉडी लैंग्वेज कैसी होनी चाहिए?

भारत एक ऐसा देश है जो लगातार 300 से अधिक रन बनाने के बावजूद भी हार गया है. कप्तान धोनी ने इसे खिलाड़ियों के कंसंट्रेशन की कमी को बताया है. धोनी ने पत्रकारों के जवाब देते वक्त कोई खासा निराश नहीं दिखे.

Advertisment
Advertisment

पहले उन्होंने दो मैचो की हार पर 30 से 40 रन की कमी होना बताया. लेकिन पिछले मैच में उन्होंने खिलाड़ियों के स्लो रवैये को जिम्मेवार बताया.

धोनी ने पूरी सीरिज की हार का ठीकरा गेंदबाजों के सर फोड़ दिया, और बल्लेबाजों की तारीफ के कसीदे पढ़ दिए हैं. साथ ही उन्होंने फील्डरों को भी जमकर कोसा.

वहीं ऑस्ट्रेलिया के आक्रामक बल्लेबाज़ ग्लेन मैक्सवेल ने भारतीय टीम को आगाह करते हुए, कहा है कि उनकी टीम टीम इंडिया को बाकी दोनों वनडे और टी-20 में हराकर क्लीन स्वीप करना चाहेगी.

भारत ने पहले ही अपनी टी-20 टीम की घोषणा कर रखी है. इसे देखते हुए ऑस्ट्रेलिया ने भी अपनी सबसे मजबूत टी-20 टीम घोषित की है.

Advertisment
Advertisment

ऐसे में भारतीय टीम प्रबंधन और कप्तान धोनी को खिलाड़ियों से आगे सीरिज में किस बॉडी लैंग्वेज में रहना है.

अभी तक ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने भारतीय गेंदबाजों को बड़े ही आराम से खेला है. उमेश और इशांत काम भर के अनुभवी गेंदबाज़ हैं, फिर भी वह टीम के लिए कारगर साबित नहीं हुयें हैं.

शमी का अंतर्राष्ट्रीय पटल पर वापसी अभी टेढ़ी खीर जैसा है. ऐसे में भारत को अच्छे गेंदबाजों की जरूरत होगी. धोनी ने खुद प्रेस कॉन्फ्रेंस ये बात कही है, कि उन्हें ऐसे युवा खिलाड़ियों की जरूरत है. जो साहसी हों. ऐसे में कहीं न कहीं टीम में आत्मविश्वास की कमी है. जिससे कप्तान को ये कहना पड़ रहा है.

टीम की सबसे बड़ी कमजोरी फील्डिंग और गेंदबाज़ी साबित हुई है. हालाँकि भारतीय टीम ने विश्वकप के बाद अच्छे खासे वनडे मैच खेले हैं. फिर भी टीम को ऐसी दिक्कतों से गुजरना पड़ा जो वाकई नागवार है.

टी-20 सीरीज से पहले भारतीय टीम के पास 2 वनडे मैच हैं. उन्हें इन दोनों मैचों को मौके के तरह लेना चाहिए, क्योंकि टीम के लिए अब गवाने के कुछ नहीं है और पाया बहुत कुछ जा सकता है. इन मैचों से भारत को आगामी टी-20 सीरिज की तैयारी करनी चाहिए. जो टीम के लिए सकारात्मक भी साबित होगा. 

Sportzwiki संपादक

sportzwiki हिंदी सभी प्रकार के स्पोर्ट्स की सभी खबरे सबसे पहले पाठकों तक पहुँचाने के...