खुल गया राज, इस वजह से शतक लगाने के बाद दस्ताने निकाल और बल्ला हाथ में लेकर किया था इशारा 1

9 जून को आईसीसी चैंपियन ट्रॉफी का सबसे रोमांचक मैच बांग्लादेश और न्यूजीलैंड की टीमो के बीच खेला गया था. इस मैच में न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने कप्तान केन विलियम्सन के 57 रन व रोस टेलर के 63 रन के बेहतरीन अर्द्धशतको की बदोलत 265 रन का एक सम्मानजनक स्कोर बनाया था.श्रीलंका के खिलाफ मिली हार का गम भुलाने इस मिस्ट्री गर्ल के साथ डिनर डेट पर पहुँचे धोनी, तस्वीरे आई सामने

लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश की शुरुआत तो बेहद खराब रही थी. और उसने मात्र 33 रनों के अंदर ही उसने अपने 4 विकेट गवा दिए थे. लेकिन उसके बाद 5 विकेट के लिए शाकिब उल हसन व महमुदुला ने 224 रनों की शानदार अविस्मरणीय साझेदारी निभाई थी. जिसकी बदौलत बांग्लादेश ने ये मैच 16 गेंदों रहते हुए 5 विकेट से जीत लिया.

Advertisment
Advertisment

इस मैच में महमुदुला ने लगाया था नाबाद शतक

बांग्लादेश की इस जीत में महमुदुला ने एक शनदार 107 गेंदों में 102 रनो का नाबाद शतक लगाया था. म्ह्म्दुल्लाह ने अपनी इस पारी में 8 चौके व दो छक्के लगाए थे.

शतक के बाद किया था इशारा 

खुल गया राज, इस वजह से शतक लगाने के बाद दस्ताने निकाल और बल्ला हाथ में लेकर किया था इशारा 2
photo credit with Getty Images)

महमुदुला ने न्यूजीलैंड के खिलाफ शतक मारने के बाद ड्रेसिंग रूम की तरफ कुछ इशारा किया था. उन्होंने अपना बल्ला उठाया और अपने बल्ले में लिखा कुछ निशान किसी खास शख्स को दिखाकर  इशारा किया. पहले तो उनके इस इशारे का खुलासा नहीं हो पाया था. मगर कुछ   दिनों बाद उनके इस इशारे का खुलासा हो गया है.

Advertisment
Advertisment

अपने बेटे रायद के लिए किया था इशारा 

मह्म्दुल्लाह ने न्यूजीलैंड के खिलाफ शतक मारने के बाद जो इशारा किया था. वो इशारा उन्होंने अपने बेटे रायद के लिए किया था. मह्म्दुल्लाह ने खुद अपने एक इंटरव्यू में बताया कि उनके बेटे रियाद के अनुरोध करने की वजह से ही उन्होंने ये इशारा किया था.विराट कोहली ने अफ्रीका के खिलाफ जीत सेमीफाइनल में पहुँचने के बाद बताया क्या सीखा उन्होंने धोनी से कप्तानी के गुर

बांग्लादेश करा रहा है नीचे बल्लेबाजी

बांग्लादेश की टीम मह्म्दुल्लाह को काफी निचले क्रम में बल्लेबाजी करने के लिए भेज रही है. मह्म्दुल्लाह बांग्लादेश टीम के लिए बल्लेबाजी करने 4 क्रम पर आ रहे है. भारत के खिलाफ बांग्लादेश को जरुरत होगी कि मह्म्दुल्लाह को ऊपरी क्रम में बल्लेबाजी के लिए भेजा जाये.

vineetarya

cricket is my first and last love, I know cricket only cricket, I love watching cricket because cricket is my passion and my passion is my work my favourite player Mike Hussey and Kl Rahul