4, दिसंबर 2003 को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ब्रिसबेन में टेस्ट मैच खेला जा रहा था, जिसमें भारत के ऑल राउंडर खिलाड़ी अजीत अगरकर ने एक रन बनाते ही बैट को उसी तरह हवा में दर्शकों को दिखाया था, जैसे कोई बल्लेबाज़ शतक लगाने के बाद बैट उठाता है. आई.सी.सी. ने उड़ाया अजित अगरकर का मजाक
हम आपको बतादे, कि अजीत अगरकर का यह एक रन उनके लिए किसी शतक से कम नहीं था, क्योंकि इस मैच से पहले अजीत अगरकर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ़ 7 इनिंग में लगातार शून्य पर आउट हो चुके थे. जिसमें 3 मैच में थे, तो वह दोनों इनिंग में बिना खाता खोलकर वापस गए थे.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ़ अजीत अगरकर का शून्य पर आउट होने का यह सिलसिला 1999 में शुरू हुआ था और उसके बाद 2003 में आकर अजीत अगरकर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ़ पहला रन बनाया था. इस मैच में अजीत अगरकर ने 26 गेंद पर 12 रन बनाये थे. अगरकर, मो. कैफ सहित इन 10 खिलाड़ियों ने धर्म की सीमाएं तोड़कर की दुसरे धर्म की लड़की से शादी
आइयें हम आपको उन सब मैचों की कुछ फोटो दिखाते है, जिनमें अगरकर शून्य पर आउट हुए थे:-
1999 में मेलबर्न में हुए मैच की पहली इनिंग में अगरकर ब्रेट ली की गेंद पर शून्य पर आउट हुए थे.
1999 में एडिलेड में हुए मैच की पहली इनिंग में अगरकर डेमियन फ्लेमिंग की गेंद पर शून्य पर आउट हुए थे. भारतीय टीम पर बोझ बन रहे है धोनी: अजित अगरकर
1999 में एडिलेड के मैदान पर दूसरी इनिंग में अगरकर मार्क वॉ की पहली गेंद पर आउट हो गए थे.
2000 में सिडनी के मैदान पर पहली इनिंग में अगरकर ब्रेट ली की पहली गेंद पर कैच आउट हुए थे. धोनी का आश्विन को फुल कोटा ओवर ना कराए जाने का अगरकर ने किया समर्थन
सिडनी के उसी मैच की दूसरी इनिंग में अगरकर मैकग्राथ की दूसरी गेंद पर कीपर कैच हुए थे.
2001 में मुंबई के मैदान में पहली इनिंग में अगरकर 12 बॉल खेलने के बाद शेन वार्न के शिकार हुए थे. जडेजा ने पूरे किए 150 विकेट
मुंबई के उसी मैच में दूसरी पारी में अगरकर 15 बॉल खेलने के बाद मार्क वॉ की गेंद पर आउट हुए थे.