सचिन के भाई अजित तेंदुलकर भले ही उतना सुर्ख़ियों में रहना पसंद न करते हो पर सचिन के लिए वे किसी प्रख्यात हीरो से कम नहीं . जैसा कि सचिन ने खुद कबूल किया है कि अजीत तेंदुलकर उनके लिए हमेशा एक आदर्श साबित हुए हैं और कुछ हद तक उनकी सफलता के पीछे भी उनके भाई का साथ रहा है.

लेकिन यहाँ सचिन की आत्मकथा “प्लेइंग इट माय वे” की प्रेस रिलीज़ के दौरान सचिन दवारा एक मज़ाकिया और इकबालिया बात सामने आयी और सबको हंसने पर मजबूर कर देता है.

Advertisment
Advertisment

1999 में कुछ अफवाह उडी थी कि कुछ अंग्रेजी खिलाडी डक पर आउट हुए लेकिन इसका कारण उनका खराब प्रदर्शन नहीं था बल्कि सभी ने पिछले दिन बत्तख का मांस खाया था जिससे कि उन्होंने डक स्कोर किया. इस तथ्य से पूरी तरह अनजान सचिन ने मैच से पहले दिन खुशबूदार डक (बत्तख) खाने की कुछ योजना बनाई. जैसे ही अजित को योजना के बारे में पता चला वे भी अपने छोटे भाई के डक पर आउट होने के विचार से डर गए ,वे सीधा सचिन के पास गए और तुरंत योजना को रद्द करने को कहा.

अजित ने इंटरव्यू में कहा कि “1999 में मैंने कहीं पढ़ा था कि इंग्लैंड के कुछ खिलाड़ियों ने एक रेस्तरां में बतख का मॉस खाया और अगले दिन सभी ने 0 रन बनाए. और जब सचिन ने रात के खाने में एक खुशबूदार बतख खाने की योजना बनाई तो मैंने उसे ऐसा करने से मना कर दिया.”

Sportzwiki संपादक

sportzwiki हिंदी सभी प्रकार के स्पोर्ट्स की सभी खबरे सबसे पहले पाठकों तक पहुँचाने के...