4 मौके जब ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने मेहमान टीमों के साथ खेला माइंड गेम, 3 बार भारत बना था शिकार 1

ऑस्ट्रेलिया के मैदानों पर किसी भी टीम के लिए टेस्ट मैच जीतना इतना आसान नहीं होता है, इस सिर्फ यह वजह नहीं है की, ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाड़ी ना सिर्फ अपने घर में काफी अच्छा प्रदर्शन करते है बल्कि मेहमान टीम पर ऑस्ट्रेलिया में मानसिक दबाव भी बनाया जाता रहा है।

मैदान पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी मेहमान टीम के खिलाड़ियों पर दबाव बनाते हैं। मैचों के दौरान ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी मैदान पर जुबानी जंग करते हैं। वहीं मैदान से बाहर मेहमान खिलाड़ियों पर ऑस्ट्रेलियाई मीडिया माइंड गेम खेलकर उनके आत्मविश्वास को कम करती है।

Advertisment
Advertisment

हाल ही में ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने मौजूदा मेहमान टीम भारत के खिलाफ जिस तरह की साजिश रची वह काफी निराशाजनक था। ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब ऑस्ट्रेलिया के मीडिया ने ऐसा बर्ताव किया हो, इससे पहले भी आस्ट्रेलिया की मीडिया मेहमान टीम के ऐसा बर्ताव कर चुकी है।

5. खिलाड़ियों के रेस्तरां में खाना खाने पर विवाद

ऑस्ट्रेलियाई मीडिया

ऑस्ट्रेलिया में मौजूद भारतीय टीम के 5 खिलाड़ियों पर हाल ही में आस्ट्रेलियाई मीडिया द्वारा जैव सुरक्षा प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने का आरोप लगाया गया। यह सभी खिलाड़ी एक रेस्टोरेंट में खाना खाने गए हुए थे, जहां उन्हे भीतर बैठने की अनुमति नहीं थी इसके बावजूद खिलाड़ियों ने अंदर बैठकर खाना खाया था।

इसके बाद आस्ट्रेलियाई मीडिया ने इस मामले को खिचकर काफी बड़ा कर दिया, जिसमें मीडिया ने खिलाड़ियों पर जैव सुरक्षा प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने का आरोप भी लगाया था। इसके बाद सभी 5 खिलाड़ियों को टीम से अलग कर दिया गया था।

Advertisment
Advertisment

बाद में भारतीय क्रिकेट बोर्ड के एक सीनियर अधिकारी ने बताया कि टीम के खिलाड़ियों को प्रोटोकॉल की जानकारी है और उसे तोड़ा नहीं गया है। बीसीसीआइ के एक अधिकारी ने पीटीआइ से बात करते हुए पूरी घटना की जानकारी दी।

बीसीसीआई के अधिकारी ने बताया की सभी खिलाड़ी रेस्टोरेंट के बाहर खड़े थे, जो कि जैव सुरक्षा प्रोटोकॉल में बताया गया है लेकिन इसी बीच बारिश होने लगी। इसके बाद ये खिलाड़ी उस रेस्तरां के अंदर चले गए। उन्होंने कहा कि तीसरे टेस्ट मैच से पहले ये टीम इंडिया को अस्थिर करने की कोशिश है तो ये क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की बेहद खराब चाल है।

इसी बीच ऑस्ट्रेलियाई मीडिया द्वारा प्रकाशित रिपोर्ट में यह भी कहा गया था कि भारतीय खिलाड़ियों ने फिर से सख्त क्वारंटीन में जाने का विरोध किया है। खिलाड़ियों का कहना है कि वे पिछले छह महीने से लगातार क्वारंटीन का सामना कर रहे हैं।

इसको लेकर ऑस्ट्रेलियाई मीडिया में काफी खबरे चली की भारत ब्रिस्बेन में खेलने से डर रहा है, लेकिन इसके बाद क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने बयान दिया की बीसीसीआई ने ऐसा कोई विरोध नहीं जताया है।

Ashish Yadav

We research, write and report – that’s our job.