Bhuvneshwar Kumar

भारतीय तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) की टेस्ट क्रिकेट में कब वापसी होगी. इसे लेकर बड़ी जानकारी सामने आई है. बीसीसीआई (BCCI) उनके टेस्ट भविष्य को लेकर फैसला इस साल अक्टूबर-नवंबर में टी20 विश्व कप के बाद लेगी. गौरतलब है कि, भुवनेश्वर को टेस्ट मैच खेले तीन साल से ज्यादा का वक्त हो गया है. जहां उन्होंने पिछला टेस्ट जनवरी 2018 में दक्षिण अफ्रीका दौरे पर खेला था. जबकि पिछले महीने न्यूजीलैंड के खिलाफ साउथैम्पटन में हुए विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में भारतीय तेज गेंदबाजों के फीके प्रदर्शन के बाद भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) के टेस्ट टीम से बाहर होने को लेकर काफी चर्चा हुई थी.

शॉ और सूर्यकुमार यादव को मिला इंग्लैंड का टिकट

भारत की टेस्ट टीम के लिए पृथ्वी शॉ और सूर्यकुमार यादव की रिहाई पर BCCI का कोई अनुरोध नहीं: शिखर धवन - Hindi News station

Advertisment
Advertisment

इंग्लैंड में मौजूद भारतीय टीम में चोटिल खिलाड़ियों के रिप्लेसमेंट पर बीसीसीआई (BCCI) ने पृथ्वी शॉ और सूर्यकुमार यादव को टेस्ट सीरीज के लिए बेकअप खिलाड़ियों के तौर पर इंग्लैंड भेजने का फैसला किया है. जहां ब्रिटेन पहुंचने पर शॉ और यादव दोनों को क्वारंटीन से गुजरना होगा, जिसका मतलब कि वे नॉटिंघम में पहले टेस्ट के लिए उपलब्ध नहीं होंगे. बता दें कि, शुभमन गिल पिंडली की चोट के कारण टेस्ट सीरीज से बाहर हो चुके हैं, तो वहीं वॉशिंगटन सुंदर और आवेश खान भी चोटिल होने के बाद टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं.

Bhuvneshwar Kumar की वापसी पर कोई जल्दबाजी नहीं- BCCI

भारतीय तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार का लंदन में हुआ ऑप्रेशन, IPL में वापसी की संभावना - bhuvneshwar kumar s operation in london likely to return in ipl - Sports Punjab Kesari

बीसीसीआई (BCCI) से जुड़े एक अधिकारी ने हाल ही में टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया कि..

“इंग्लैंड दौरे पर गए चोटिल गेंदबाज आवेश खान और वॉशिंगटन सुंदर के रिप्लेसमेंट के तौर पर भी भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) के नाम पर विचार हुआ था. लेकिन बोर्ड ने बाद में फैसला किया कि भुवनेश्वर को लंबे फॉर्मेट्स के लिए वापस लाने से पहले उनकी फिटनेस जांचना अहम है इसे लेकर बोर्ड की तेज गेंदबाज से भी बात हुई है. इसके बाद यह फैसला लिया गया है कि उनकी टेस्ट क्रिकेट में वापसी को लेकर जल्दबाजी नहीं दिखाई जाएगी. उन्हें पहले दो-तीन फर्स्ट क्लास मैच खेलने होंगे. क्योंकि उन्होंने तीन साल से टेस्ट क्रिकेट नहीं खेला है. ऐसे में अगर वो अचानक टेस्ट क्रिकेट खेलना शुरू कर देते हैं, तो उनके चोटिल होने की आशंका है”.

दिसंबर से पहले हो सकती है भुवनेश्वर की वापसी?

Bhuvneshwar Kumar Just Does Not Want To Play Test Cricket Anymore” – Reason Revealed For The Pacer's Exclusion From England Tour

Advertisment
Advertisment

वहीं इस रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) के टेस्ट खेलने पर फैसला दिसंबर में दक्षिण अफ्रीका के दौरे से पहले लिया जाएगा. बता दें कि भुवनेश्वर ने इस साल इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में दोबारा वापसी की थी. जहां इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में उनका प्रदर्शन अच्छा रहा था.  वहीं अब भुवनेश्वर श्रीलंका दौरे पर भारत की दूसरी टीम के साथ मौजूद हैं. जहां वो आज शायद टी20 मुकाबले में भारतीय प्लेइंग इलेवन में खेलते नजर आ सकते हैं.