जब रविचंद्रन अश्विन के सांबर में पूर्व चयनकर्ता क्रिस श्रीकांत ने डाल दी सिगार और दे डाली भारतीय टीम में जगह 1

टीम इंडिया के स्टार ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को रविवार को चैंपियंस ट्रॉफी में खेले गए महा मुकाबले में टीम इंडिया की अंतिम 11 में जगह नहीं मिली थी, उनकी जगह पर टीम मैनेजमेंट ने युवा ऑल राउंडर हार्दिक पंड्या को खिलाना ज्यादा बेहतर समझा और यह निर्णय टीम इंडिया के हक में भी गया.

हार्दिक ने बल्ले और गेंद दोनों से ही बेहतरीन खेल दिखाया और इतना ही नहीं उन्होंने बारिश के बावजूद अच्छी फील्डिंग की और सभी का दिल जीत लिया. टीम इंडिया इंग्लैंड की परिस्थिति को ध्यान में रखते हुए अगले मैच में भी इसी टीम के साथ मैदान पर उतर सकती है, क्योंकि रविन्द्र जडेजा ने भी अच्छी गेंदबाज़ी की थी और अगर टीम इंडिया को ज़रूरत पड़ती है, तो टीम के लिए केदार जाधव और युवराज सिंह स्पिन गेंदबाज़ी पूरा सकते है.  इस भारतीय खिलाड़ी की पत्नी है इतनी खुबसूरत, कि बॉलीवुड की बड़ी अभिनेत्रियों को दे सकती है कड़ी टक्कर

Advertisment
Advertisment

अश्विन ने खोले थे टीम से जुड़े कई राज़

जब रविचंद्रन अश्विन के सांबर में पूर्व चयनकर्ता क्रिस श्रीकांत ने डाल दी सिगार और दे डाली भारतीय टीम में जगह 2

कॉमेडियन विक्रम साथैय के शो व्हाट द डक पर रविचंद्रन अश्विन ने टीम इंडिया के खिलाड़ियों से जुड़े कई राज़ खोले थे, उन्होंने सहवाग का टीम मीटिंग के दौरान मज़ाकिया अंदाज़ के बारे मे बात की थी. साथ ही उन्होंने पुजारा के बारे में भी बताया था, कि कैसे पुजारा कभी चीटिंग नहीं कर सकते.

पूर्व चयनकर्ता क्रिस श्रीकांत से जुड़ा ये पल किया याद

Advertisment
Advertisment

जब रविचंद्रन अश्विन के सांबर में पूर्व चयनकर्ता क्रिस श्रीकांत ने डाल दी सिगार और दे डाली भारतीय टीम में जगह 3

टीम इंडिया ने जब 2011 में विश्वकप जीता था, उस समय भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य चयनकर्ता पूर्व भारतीय खिलाड़ी क्रिस श्रीकांत थे. श्रीकांत की अगुवाई में ही टीम इंडिया ने 28 सालों के लम्बे इंतज़ार के बाद विश्वकप पर दोबारा कब्ज़ा किया है. श्रीकांत भी तमिलनाडु से है और रविचंद्रन अश्विन को भी तमिलनाडु की ओर से प्रदर्शन के तौर पर ही टीम इंडिया में जगह मिली थी.   इस भारतीय खिलाड़ी की पत्नी है सबसे खुबसूरत, इनकी लव स्टोरी भी किसी बॉलीवुड कहानी से कम नहीं

अश्विन ने उसी शो में श्रीकांत के साथ हुई उनकी ऐसी मुलाकात की बात की, जिसे सुनकर अपनी हंसी पर काबू कर पाना काफी मुश्किल है. अश्विन ने कहा, “एक बार एक घरेलू मैच के दौरान हमारी टीम ने काफी साधारण प्रदर्शन किया था, और मैं अपने प्रदर्शन से निराश था, इसलिए ड्रेसिंग रूम में बैठा हुआ यह सोच रहा था, कि कैसे अच्छा करु? इतने में ही वहाँ उस समय के मुख्य चयनकर्ता क्रिस श्रीकांत आये और उन्होंने कहा, कि आज तुमने कितने विकेट लिए, मैंने जवाब दिया 1, तो इस पर वो बोले तुम्हे पांच विकेट लेने होंगे तभी मैं तुम्हे भारतीय टीम में मौका दे पाउँगा. उन्होंने आगे कहा, कि तुम मैच में अच्छा प्रदर्शन करो बाकी मैं देख लूँगा. इतना बोलने के बाद उन्होंने अपनी सिगार का एक कश लिया और उसके बाद मैं इडली सांबर खा रहा था, उन्होंने मेरी प्लेट पकड़ी और सांबर में अपनी सिगार बुझा कर चले गए.”

मैं उस समय काफी हैरान रह गया था, कि ये क्या हो गया और फिर हमारे कोच ने मुझसे कहा, कि जाओ दूसरी प्लेट ले आओ.

श्रीलंका के खिलाफ है अगला मुकाबला

जब रविचंद्रन अश्विन के सांबर में पूर्व चयनकर्ता क्रिस श्रीकांत ने डाल दी सिगार और दे डाली भारतीय टीम में जगह 4

टीम इंडिया को चैंपियंस ट्रॉफी में अपना अगला मुकाबला, श्रीलंका की टीम के खिलाफ खेलना है, श्रीलंका को पहले मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था, जबकि भारतीय टीम ने पाकिस्तान को एक बड़े अंतर से हराकर अपने ख़िताब को बचाने के लिए सफल शुरुआत की है.

Ajay Pal Singh

सभी खेलों में दिलचस्पी है लेकिन सबसे पसंदीदा खेल क्रिकेट, पसंदीदा खिलाड़ी विराट...