ब्रावो के नए गाने में ठुमका लगाते हुये दीखेंगे कोहली और धोनी अब डांस का जादू फैला रहे है, ब्रावो के SONG सुनाने में आया है की मैच के दौरान विकेट लेने और एक कैच पकड़ने के बाद क्रिकेट के मैदान पर उन्होंने अपने खुद के बनाये डांस स्टेप्स के लिए मशहूर है.
चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाड़ी ड्वेन ब्रावो अब सुपर डुपर क्रिकेट के साथ रॉकस्टार भी बन गए हैं और उन्होंने अपना खुद का गाया हुआ एक गाना हाल ही में लांच किया है। इस वीडियो में अपने जलवे बिखरते और डांस करते कई नामी क्रिकेटर विराट कोहली,धोनी,रवींद्र जडेजा, डैरेन समी, कीरेन पोलार्ड, ब्रेंडन मक्कुलम, माइकल हसी और आंद्र रसेल नजर आए है।
कई खिलाड़ियों की तो इस गाने के लिए शूटिंग भी हो गई है और तो और इस वीडियो में ब्रावो बेहतरीन डांस करते सबके सामने अलग अंदाज में नजर आएंगे।
आपको बता दें कि इस सॉग के बारे में ब्रावो ने मीडिया के सामने कहा, मुझे संगीत सच में क्रिकेट की तरह बहुत पसंद है और खासकर भारतीय संगीत को लेकर मेरे अंदर तो एक जनून सा भरा हुआ है ।