विडियो: अगर केदार जाधव ने नहीं पकड़ा होता यह कैच तो भारत को करना पड़ सकता था इंदौर में हार का सामना 1

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच यहां होल्कर स्टेडियम में खेले जा रहे तीसरे वनडे मैच में मेहमान टीम मजबूत स्थिति में आ गयी है. टीम में वापसी करने वाले एरोन फिंच ने तूफानी पारी खेलते हुए शतक जमाया और कप्तान स्मिथ ने भी अर्धशतक जमाया.

हालांकि टीम इंडिया ने वापसी करते हुए लगातार तीन खिलाड़ियों को आउट कर पवेलियन भेज दिया है. फिंच का कैच केदार जाधव ने लपका. हालाँकि, कैच को लेकर थोड़ा समंजस सा दिखाई दिया.

Advertisment
Advertisment

कुलदीप की कैच पर केदार का कैच-

https://twitter.com/prashant1347/status/911906277495775232

चेन्नई और कोलकाता वनडे से बाहर रहे विस्फोटक बल्लेबाज आरोन फिंच ने शानदार वापसी करते हुए आज शतक जड़ दिया है. फिंच के वनडे करियर का यह 8वां शतक था. उन्होंने अपनी पारी में 12 चौके और 5 छक्के लगाए. कुलदीप पारी का 37वां ओवर डाल रहे थे. ओवर की पांचवी गेंद पर फिंच ने शॉट लगाया वह बाउंड्री के पास लगे केदार जाधव की तरफ गयी.

केदार ने मुश्किल कैच को लपकने में कामयाब रहे. हालाँकि, एक समय ऐसा लगा कि उनसे कैच छुट गयी है. उन्होंने कैच लेने के बाद उत्साह भी नही दिखाया, इससे अंपायरों को लगा कि उनसे कैच छूट गयी है. फिर रीप्ले में देखा गया कि कैच बिलकुल साफ़ है.

Advertisment
Advertisment

ऑस्ट्रेलिया ने भारत के सामने रखा है 294 का लक्ष्य-

विडियो: अगर केदार जाधव ने नहीं पकड़ा होता यह कैच तो भारत को करना पड़ सकता था इंदौर में हार का सामना 2

भारत के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज के तीसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया ने 50 ओवर में 6 विकेट खोकर 293 रन बनाए और भारत के सामने जीत के लिए 294 रनों का लक्ष्य रखा है. मार्कस स्टोइनिस (27) और एस्टन एगर (6) बनाकर नाबाद रहे.

ऑस्ट्रेलिया ने किये थे दो बदलाव-

विडियो: अगर केदार जाधव ने नहीं पकड़ा होता यह कैच तो भारत को करना पड़ सकता था इंदौर में हार का सामना 3

इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. इस मैच के लिए आस्ट्रेलिया की अंतिम एकादश में दो बदलाव हुए. हिल्टन कार्टराइट और मैथ्यू वेड के स्थान पर टीम में एरॉन फिंच और पीटर हैंड्सकॉम्ब को शामिल किया गया, जबकि भारतीय टीम में कोई बदलाव नहीं हुआ है. एरोन फिंच ने आते ही भारतीय गेंदबाजों पर कहर बरपाया और शानदार शतक लगाया.

prashant

PROUD INDIAN,..CRICKET LOVER...