जब महेंद्र सिंह बने ग्राउंड्स मैन और किया ऐसा काम जिसे देख बढ़ जायेगी आपके नजरो में इस दिग्गज की और भी इज्जत 1
Photo Credit : Getty Images

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान को आपने मैदान पर जश्न मनाते, गुस्सा करते और न जाने स्टंप्स के पीछे से अपने गेंदबाज़ों को कितनी बार रणनीति बताते हुए देखा होगा, लेकिन आपने कभी महेंद्र सिंह धोनी को ग्राउंड्स मैन का काम करते हुए धोनी को देखा है नहीं ना.

भारतीय टीम इस समय वेस्ट इंडीज के दौरे पर है और वहाँ पहला मैच बारिश की भेट चढ़ गया. और दूसरे मैच से पहले भी बारिश के ही कारण टीम इंडिया को मैदान पर अभ्यास करने का मौका नहीं मिला.   विडियो : टी-20 इतिहास में इस शर्मनाक तरीके से आउट होने वाले पहले खिलाड़ी बने जैसन रॉय

Advertisment
Advertisment

इंग्लैंड दौरे पर विकेट कवर करते हुए धोनी

जब महेंद्र सिंह बने ग्राउंड्स मैन और किया ऐसा काम जिसे देख बढ़ जायेगी आपके नजरो में इस दिग्गज की और भी इज्जत 2
Photo Credit : Getty Images

यह फोटो साल 2014 की है जब टीम इंडिया इंग्लैंड के दौरे पर गयी हुई थी, उस दौरे पर भी टीम इंडिया की तैयारियों पर बारिश ने काफी खलल डाला था, लेकिन उस समय टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने जो किया था, उसने सभी का दिल जीत लिया था.

दरअसल धोनी मैदान पर मौजूद ग्राउंड स्टाफ के साथ विकेट को ढकने के लिए कवर्स विकेट पर डालते हुए नज़र आये थे. धोनी के इस बर्ताव ने सभी का दिल जीत लिया था, इस फोटो से पता चलता है, कि टीम इंडिया की कप्तानी करने के बाद और इतनी सफलता हासिल करने के बाद भी महेंद्र सिंह धोनी के व्यक्तित्व पर बिलकुल भी असर नहीं पड़ा है और वो अब भी किसी भी काम को करने से हिचकिचते नहीं है.

दूसरे वनडे में होगी खासी उम्मीद

Advertisment
Advertisment
जब महेंद्र सिंह बने ग्राउंड्स मैन और किया ऐसा काम जिसे देख बढ़ जायेगी आपके नजरो में इस दिग्गज की और भी इज्जत 3
Photo Credit : Getty Images

महेंद्र सिंह धोनी चैंपियंस ट्रॉफी में कुछ खास नहीं कर सके थे, हालाँकि उन्हें केवल दो ही बार बल्लेबाज़ी का मौका मिला और उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ अर्धशतक लगाया था, लेकिन जब टीम को उनसे पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल में एक अच्छी पारी की ज़रूरत थी, तो उस समय धोनी बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में अपना विकेट गँवा बैठे.  विडियो : जब धोनी कों चीयर करने पहुँची दीपिका पादुकोण

वेस्ट इंडीज के खिलाफ पहले वनडे में धोनी ने बड़े शॉट्स खेलना शुरू ही किया था, तभी बारिश ने मैच को आगे नहीं बढ़ने दिया. अब दूसरे वनडे में भी टीम इंडिया को महेंद्र सिंह धोनी से फिर काफी उम्मीदें होंगी.

दिनेश कार्तिक की हो सकती है वापसी

जब महेंद्र सिंह बने ग्राउंड्स मैन और किया ऐसा काम जिसे देख बढ़ जायेगी आपके नजरो में इस दिग्गज की और भी इज्जत 4
Photo Credit : Getty Images

टीम इंडिया में मिडल आर्डर में युवराज सिंह की जगह पर सवाल खड़े होने लगे है और उनकी मौजूदा फील्डिंग को देखते हुए, लगता नहीं टीम मैनेजमेंट उन्हें 2019 विश्वकप तक के लिए टीम में देख रहे है और ऐसे में जल्द ही टीम में दिनेश कार्तिक को मौका दिया जा सकता है.

Ajay Pal Singh

सभी खेलों में दिलचस्पी है लेकिन सबसे पसंदीदा खेल क्रिकेट, पसंदीदा खिलाड़ी विराट...