क्रिकेट इतिहास में आपने ऐसी कई घटनाये सुनी होगी, जब खिलाड़ी विरोधी खिलाड़ियों से भिड़े हो, या आपस में ही किसी बात को लेकर उनके बिच कहा सुनी हुई हो, लेकिन कभी यह मामला हाथापाई या लात घुसो तक नहीं आया, लेकिन अभी एक ताजा मामला सामने आया है, जब खिलाड़ी मैदान पर ही एक दुसरे पर स्टम्प और बल्ला लेकर टूट पड़े.

दरअसल बीते हफते बरमूडा में ‘चैम्पियंस ऑफ चैम्पियन’ टूर्नामेंट के दौरान विलोकट्स और क्लीवलैंड क्रिकेट क्लब के बीच खेले गए मुकाबले में क्लीवलैंड के विकेटकीपर खिलाड़ी जेसन एंडरसन ने विलोकट के बल्लेबाज़ जॉर्ज ओ ब्रायन पर हमला कर दिया.

Advertisment
Advertisment

पहले तो इन दोनों खिलाड़ियों के बिच कहा सुनी हुई, लेकिन कुछ \देर बाद ये दोनों बल्ला और स्टम्प लेकर एक-दुसरे के उपर टूट पड़े. हालाँकि साथी खिलाड़ियों ने उन्हें शांत करने की कोशिश की लेकिन तब तक मामला काफी बिगड़ चूका था.

लड़ाई में पहला हमला करने वाले खिलाड़ी जेसन एंडरसन पर क्लब ने आईलैंड के इस स्टार क्रिकेटर पर क्लब के लिए खेलने पर आजीवन बैन लगा दिया है.

यहाँ देखे उस घटना की विडियो:

Advertisment
Advertisment