मुरलीधरन के 800 विकेट के आंकड़े को कब तक तोड़ देंगे? रविचंद्रन अश्विन ने दिया ये जवाब 1

भारतीय टीम के अनुभवी स्पिन गेंदबाज़ रविचंद्रन अश्विन कुछ समय पहले ही हरभजन सिंह को पीछे छोड़ते हुए टेस्ट क्रिकेट में सबसे अधिक विकेट लेने वाले तीसरे भारतीय गेंदबाज़ बने थे. इस समय अश्विन के नाम 81 टेस्ट में 427 विकेट दर्ज हैं. उन्हें भारत के महान ऑलराउंडर कपिल देव से आगे निकलने से लिए सिर्फ 8 विकेट की और जरूरत है. भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे अधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड अनिल कुंबले के नाम दर्ज है, जिन्होंने अपने टेस्ट करियर में 619 विकेट चटकाए हैं. वहीं टेस्ट क्रिकेट में सबसे अधिक विकेट लेने का वर्ल्ड रिकॉर्ड श्रीलंका के दिग्गज स्पिन गेंदबाज़ मुथैया मुरलीधरन के नाम है, जिनके नाम 800 टेस्ट विकेट हैं.

800 विकेट का आंकड़ा काफी दूर

रविचंद्रन अश्विन

Advertisment
Advertisment

भारतीय टीम के स्टार ऑफ स्पिनर आर अश्विन ने अपने एक फैन के सवाल का जवाब देते हुए बताया कि 800 विकेट का आंकड़ा पहुंच से बेहद दूर है. उन्होंने कहा कि,

“सबसे पहले, मैं इस तरह के बयान के लिए मुरली अन्ना (मुथैया मुरलीधरन) को धन्यवाद देता हूं. उन्होंने मुझसे भी कई बार इसका जिक्र किया है. एक बार जब मैं चोटिल हुआ था तो उन्होंने मुझे फोन किया और कहा सुनो, मुझे भी ऐसी ही चोट लगी थी, इसलिए अपना ख्याल रखना. यदि आप तुरंत इस पर पूरा ध्यान नहीं देते हैं तो ये आपको बार-बार परेशान कर सकती है. इसलिए हमारे बीच अच्छा जुड़ाव रहा है. वह वास्तव में एक अच्छे इंसान हैं.”

मुरलीधरन ने जताया था अश्विन पर भरोसा

रविचंद्रन अश्विन

अश्विन ने आगे कहा कि,

“अगर उन्होंने ऐसा कहा है तो मैं वाकई में शुक्रगुजार हूं. लेकिन 800 का लक्ष्य पहुंच से बहुत दूर है. मुझे पता है कि आप सभी को यह उम्मीद है कि मैं उस मुकाम तक पहुंच जाऊं, लेकिन यह बहुत दूर है. मैं एक समय में एक स्टेप लेना चाहता हूं. एक बार में एक विकेट, मैं ऐसे चीजों को देख रहा हूं.”

इस साल की शुरुआत में श्रीलंका के महान स्पिन गेंदबाज़ मुरलीधरन ने कहा था कि अश्विन के पास टेस्ट क्रिकेट में 800 विकेट तक पहुंचने का सुनहरा मौका है. उन्होंने कहा कि,

Advertisment
Advertisment

“अश्विन के पास मौका है क्योंकि वह एक महान गेंदबाज है. इसके अलावा, मुझे नहीं लगता कि आने वाला कोई भी युवा गेंदबाज 800 तक जाएगा. शायद नाथन लियोन भी वहां तक पहुंचने के काबिल नहीं हैं.”