VIDEO: 47.4 ओवर पर मोहम्मद शमी ने डाली इस साल की सर्वश्रेष्ठ गेंद, अम्पायर और डी काॅक दोनों खा गये चकमा, स्विंग देख रह जायेंगे हैरान 1

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा अर्न्तराष्ट्रीय मुकाबला सेंचुरियन के क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। हो रहे इस रोमांचक मुकाबले में दोनों ही टीम जीत हासिल करने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रही है, हालांकि खबर लिखे जाने तक साउथ अफ्रीका की टीम ने दूसरे पारी में 5 विकेट के नुकसान पर 173 रन बना लिए।

जब शमी की खतरनाक स्विंग के आगे बेदम हुए अफ्रीकन बल्लेबाज

Advertisment
Advertisment

VIDEO: 47.4 ओवर पर मोहम्मद शमी ने डाली इस साल की सर्वश्रेष्ठ गेंद, अम्पायर और डी काॅक दोनों खा गये चकमा, स्विंग देख रह जायेंगे हैरान 2

 

मैच के दौरान उस वक्त एक हैरान कर देने वाली घटना घटी,जब मेजबान  साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज क्विंटन डी काॅक बल्लेबाजी के क्रीज पर मौजूद थे।

VIDEO: 47.4 ओवर पर मोहम्मद शमी ने डाली इस साल की सर्वश्रेष्ठ गेंद, अम्पायर और डी काॅक दोनों खा गये चकमा, स्विंग देख रह जायेंगे हैरान 3

Advertisment
Advertisment

48 वें ओवर की चौथी गेंद को जैसे ही भारतीय टीम के तेज गेदबाज मोहम्मद शमी ने क्रीज पर मौजूद बाएं हाथ के बल्लेबाज क्विंटन डी काॅक को डाली,बाहर की ओर स्विंग होती गेंद को खेलने से पूरी तरह बल्लेबाज डी काॅक चूक गए।इसके कारण गेंद उनके बल्ले के बाहरी हिस्से को टच करती हुई विकेट के पीछे खड़े विकेटकीपर पार्थिव पटेल के हाथों में चली गयी।

VIDEO: 47.4 ओवर पर मोहम्मद शमी ने डाली इस साल की सर्वश्रेष्ठ गेंद, अम्पायर और डी काॅक दोनों खा गये चकमा, स्विंग देख रह जायेंगे हैरान 4

जिस वक्त साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज  क्विंटन डी काॅक आउट हुए उस वक्त उनका निजी स्कोर 5 गेंद पर 12 रन था।

देखे ये वीडियो

https://twitter.com/rohitpandeyee/status/953198866991476736

जब शमी की खतरनाक स्विंग होती गेंद को खेलने से चूके साउथ अफ्रीका बल्लेबाज क्विंटन डी काॅक और दे बैठे विकेट कीपर को कैच।

देखने को मिल रहा बेहद रोमांचक मैच

VIDEO: 47.4 ओवर पर मोहम्मद शमी ने डाली इस साल की सर्वश्रेष्ठ गेंद, अम्पायर और डी काॅक दोनों खा गये चकमा, स्विंग देख रह जायेंगे हैरान 5

आपको बता दे, खेले जाने वाले सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीका टीम ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी की और पूरी टीम 335 रनों पर सिमट गयी,जिसके बाद भारतीय टीम ने कोहली के शानदार शतकीय पारी के बदौलत 307 रनों का स्कोर खड़ा कर सकी।

वहीं जब अपनी दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने मेजबान साउथ अफ्रीका की टीम आयी,तो इस बार उनकी शुरूआत कुछ खास नहीं रह सकी और खबर लिखे जाने साउथ अफ्रीका की टीम ने लंच ब्रेक के पहले तक 5 विकेट के नुकसान पर 173 रन बना लिए और 201 रनों की लीड भी हासिल कर चुकी है।