इतिहास के पन्नों से- आज ही के दिन प्रोटीयाज टीम पर लगा चोकर्स का ठप्पा, अभी तक हैं जख्म ताज़ा 1

आज 17 जून विश्व क्रिकेट के सबसे भावुक दिनों में माना जाता है। आज के ही दिन विश्वकप में सबसे इमोशनल मैच खेला गया। आज से ठीक 19 सालों पहले इंग्लैंड के बर्मिंघम मैदान में सांसे रोक देने वाला मैच खेला गया था। शायद अब आपके जहन में इसकी यादें ताजा हो रही होगी और हां अगर आप इस दिन को याद नहीं कर पा रहे हैं तो बिल्कुल भी चिंता करने की बात नहीं हम पहेली छोड़ सीधा इस भावुक दिन की तरफ आ रहे हैं।

इतिहास के पन्नों से- आज ही के दिन प्रोटीयाज टीम पर लगा चोकर्स का ठप्पा, अभी तक हैं जख्म ताज़ा 2
PHOTO CREDIT: CRICINFO

प्रोटियाज के साथ कुछ इस तरह जुड़ा चोकर्स का टैग

Advertisment
Advertisment

विश्व क्रिकेट की सबसे बड़ी चोकर्स टीम दक्षिण अफ्रीका को माना जाता है ये पूरा क्रिकेट जगत जानता है। लेकिन क्या आप जानते हैं चोकर्स का जन्म कैसे हुआ। आईसीसी विश्वकप 1999 में 17 जून को इंग्लैंड के बर्मिंघम मैदान में ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका की टीमें आमनें-सामनें हुई। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच एक सांसे रोक देने वाला मैच हुआ। मैच में पूरा हाई-वॉल्टेज ड्रामा चला लेकिन अंत में दक्षिण अफ्रीका की टीम मैच में शानदार स्थिति के बाद मैच को बराबरी पर लाकर भी हार गया और इसी मैच और इसी दिन से दक्षिण अफ्रीका की टीम के साथ चोकर्स का टैग चल पड़ा।दक्षिण अफ्रीका के चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर होने के बाद एबी डीविलियर्स ने अपने देशवासियों से मांगी माफी

इतिहास के पन्नों से- आज ही के दिन प्रोटीयाज टीम पर लगा चोकर्स का ठप्पा, अभी तक हैं जख्म ताज़ा 3
PHOTO CREDIT: CRICINFO

टाई मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम को मिला फाइनल का टिकट

विश्व क्रिकेट की सबसे बदकिस्मत टीम दक्षिण अफ्रीका अपने क्रिकेट की शुरूआत से ही सबसे शानदार टीमों में से एक मानी गई है। दक्षिण अफ्रीका की टीम क्रिकेट के मैदान में हर मामलें में जी-जान लड़ा देती है। कुछ इसी तरह 17 जून 1999 को इंग्लैंड के बर्मिंघम मैदान में विश्वकप का सेमीफाइनल मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला गया। इस मैच में दर्शकों के लिए एक भरपूर मनोरंजन था। इस लॉ स्कोरिंग मैच में रोमांच अपने चरम पर रहा और आखिर जाते-जाते दक्षिण अफ्रीका की टीम ने मैच को टाई करवा दिया लेकिन ग्रुप चरण में ऑस्ट्रेलिया टीम के विनिंग प्रतिशत को देख ऑस्ट्रेलियाई टीम को फाइनल का टिकट दे दिया गया।

इतिहास के पन्नों से- आज ही के दिन प्रोटीयाज टीम पर लगा चोकर्स का ठप्पा, अभी तक हैं जख्म ताज़ा 4
PHOTO CREDIT: GOOGLE

ऑस्ट्रेलिया को रोका 213 रनों के स्कोर पर

Advertisment
Advertisment

आईसीसी विश्वकप 1999 के दूसरे सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व की सनसनी दक्षिण अफ्रीका टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। प्रोटीयाज टीम के कप्तान हैंसी क्रोन्यें का ये उस फैसला उस समय सही साबित होता देखा गया जब उनके गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलियाई मजबूत बल्लेबाजी क्रम को महज 213 रनों पर रोक दिया। इसके बाद दक्षिण अफ्रीका के जीतने की संभावनाएं दिखने लगी। लेकिन दक्षिण अफ्रीका की बल्लेबाजी भी ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के सामनें लड़खड़ा गई और मैच रोमांचक मोड़ पर आ गया।भारत से मिली हार पर दक्षिण अफ्रीका पर भड़के ग्रीम स्मिथ, एबी डिविलियर्स नहीं बल्कि इन्हें ठहराया हार का जिम्मेदार

इतिहास के पन्नों से- आज ही के दिन प्रोटीयाज टीम पर लगा चोकर्स का ठप्पा, अभी तक हैं जख्म ताज़ा 5
PHOTO CREDIT: GOOGLE

लांस क्लूजनर ने जगायी जीत की उम्मीद

दक्षिण अफ्रीकी टीम के एक सीरे से विकेट गिरते गए वहीं दूसरी ओर ऑलराउंडर खिलाड़ी लांस क्लूजनर जमे हुए थे। दक्षिण अफ्रीका टीम के 9 बल्लेबाज पेवैलियन लौट गए थे और आखिरी ओवर में फाइनल का टिकट कटाने के लिए दक्षिण अफ्रीका को 9 रनों की जरूरत थी। पूरा मैदान पूरी तरह से शांत था। मैच में जबरदस्त रोमांच था। दर्शकों की सांसे रूकी हुई थी। आखिरी ओवर डेनियल फ्लेमिंग के हाथ में गेंद और स्ट्राइक पर थे लांस क्लूजनर… क्लूजनर ने पहली दो गेंदो पर दो चौके जड़ दक्षिण अफ्रीका के खेमें में खुशी लौटा दी। मैच बराबरी  आ गया और अब बस औपचारिकता भर बाकी नजर आने लगी।

इतिहास के पन्नों से- आज ही के दिन प्रोटीयाज टीम पर लगा चोकर्स का ठप्पा, अभी तक हैं जख्म ताज़ा 6
PHOTO CREDIT: CRICINFO

आखिरी ओवर में चला ड्रामा, प्रोटीयाज नहीं कर पाए स्कोर का पीछा

दक्षिण अफ्रीका को 4 गेंदों में 1 रन की जरूरत थी और क्लूजनर स्ट्राइक पर थे। लेकिन इस ओवर की चौथी गेंद पर वो हुआ जिसका किसी ने सपने में भी नहीं सोचा होगा। इस गेंद को लांस ने गेंदबाज के पास से ही मिड ऑन पर खेल रन के लिए दौड़ पड़े लेकिन दूसरे छोर पर खड़े एलन डोनाल्ड गेंद की तरफ ही देखते गए और रन के लिए भाग नहीं पाए आखिर में डोनाल्ड दौड़े तब तक गेंद विकेटकीपर तक पहुंच गई थी और डोनाल्ड बहुत ही दूर रह गए। इस तरह दक्षिण अफ्रीका की टीम ऑल आउट हो गई। इस तरह पूरे मैदान में ऑस्ट्रेलिया के खेमें में खुशी की लहर दौड़ गई वहीं दक्षिण अफ्रीका के खेमें में निराशा की लहर छा गई। इस तरह मैच के टाई होने के बाद भी दक्षिण अफ्रीका की टीम को सफर खत्म हो गया और उन्हें बड़े ही नाटकीय तरीके से बाहर होना पड़ा।

इतिहास के पन्नों से- आज ही के दिन प्रोटीयाज टीम पर लगा चोकर्स का ठप्पा, अभी तक हैं जख्म ताज़ा 7
PHOTO CREDIT: GOOGLE