भारत के पूर्व कप्तान और मैनेजर अजित वाडेकर ने बताया कि एक बार 1994 में न्यूजीलैंड दौरे पर उनके 53वें जन्मदिन के दौरान ‘शरारती’ सचिन तेंदुलकर आधा दर्जन बैले डांसर्स को ले आए थे। 

 

Advertisment
Advertisment

क्रिकेट क्लब आफ इंडिया के एक कार्यक्रमके दौरान कल वाडेकर ने बताया कि कैसे तेंदुलकर ने उस दौरे पर उनके साथशरारत की थी।  उन्होंने तेंदुलकर के 42वें जन्मदिन के मौके पर लीजैंड्ससमिट में अपने उद्बोधन में कहा कि यह घटना न्यूजीलैंड की है । एक अप्रैल कोमेरा जन्मदिन था । हमने एक दिन पहले नेट अभ्यास किया था और मैं जल्दी सोनेचला गया क्योंकि अगला दिन अप्रैल फूल था । मैं नींद में था कि आधी रात कोसचिन मेरे कमरे में आया और काफी संजीदा लग रहा था ।’’ 

 

उन्होंने कहा ,‘‘ मैने सचिन से पूछा किवह आधी रात को मेरा दरवाजा क्यो खटखटा रहा है तो उसने कहा कि कपिल देव कोकुछ दिक्कत है। मैंने पायजामा पहना और दो उ्लोर नीचे कपिल के कमरे में गया।जब हम कमरे में पहुंचे तो पूरी टीम एक केक और शैंपेन की बोतल के साथ मौजूदथी। मैं हैरान रह गया ।’’  उन्होंने कहा ,‘‘ अचानक पास के कमरे से 6 बैलेडांसर आए और नाचने लगे । मैं समझ गया कि यह सचिन ने किया होगा क्योंकि उसदौरे पर कमेंटेटर रहे सुनील गावस्कर नजर नहीं आ रहे थे । सनी भी काफीशरारती है लेकिन यह सचिन के दिमाग की उपज थी ।’’  

Sportzwiki संपादक

sportzwiki हिंदी सभी प्रकार के स्पोर्ट्स की सभी खबरे सबसे पहले पाठकों तक पहुँचाने के...