वीडियो: जब गेंद छोड़ टीम इण्डिया के खिलाड़ी करने लगे टी शर्ट की छीना झपटी, तो अश्विन ने स्पिन छोड़ की तेज गेंदबाजी 1

तीन टेस्ट मैंचों की सीरीज के पहले टेस्ट मैच में मेजबान साउथ अफ्रीका के खिलाफ मिली हार के बाद अब मेहमान टीम इण्डिया के खिलाड़ी कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं। इसको लेकर कल,यानि 13 जनवरी से शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट मैच से पहले गुरुवार को न सिर्फ भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने जमकर नेट अभ्यास किया,बल्कि सामूहिक वाॅर्म अप सेशन में भी जमकर पसीना बहाया।

टीम इण्डिया के खिलाड़ियों ने किया वार्म अप सेशन

Advertisment
Advertisment

वीडियो: जब गेंद छोड़ टीम इण्डिया के खिलाड़ी करने लगे टी शर्ट की छीना झपटी, तो अश्विन ने स्पिन छोड़ की तेज गेंदबाजी 2

 

आपको बता दें, सेंचुरियन के सुपरस्पोर्टस पार्क में फिटनेस ट्रेनर शंकर बसु ने एक ऐसे सेशन का आयोजिन टीम इण्डिया के खिलाड़ियों का करवाया,जिसमें सभी खिलाड़ियों ने खूब मस्ती भी की। इस दौरान टीम इण्डिया के फिजियो पैट्रिक फरहार्ट के अलावा असिस्टेंट कोच संजय बागड़ भी मौजूद रहे।

आखिर क्यों हुई खिलाड़ियों के बीच टी शर्ट की छीना झपटी

Advertisment
Advertisment

वीडियो: जब गेंद छोड़ टीम इण्डिया के खिलाड़ी करने लगे टी शर्ट की छीना झपटी, तो अश्विन ने स्पिन छोड़ की तेज गेंदबाजी 3

टीम इण्डिया के खिलाड़ियों द्वारा किये जाने वाले वार्म अप के दौरान उस वक्त एक रूचिकर घटना घटी,जब सभी को एक खेल खेलने को कहा गया। इसमें सभी खिलाड़ियों ने पीली लाल टी शर्मट अपनी पैंट के पीछे लगा रखी थी। जब शंकर बसु सीटी बजाते तो सभी एक दूसरे से टी शर्ट को झपटने की कोशिश करने लगते थे। इस दौरान रवीन्द्र जडेजा ने सबसे ज्यादा टी शर्ट को झटका।

एएनआई के हवाले से ये वीडियो

 

स्पिन की जगह तेज गेदंबाजी करते दिखे अश्विन

वहीं भारतीय क्रिकेट टीम प्रैक्टिस सेशन के दौरान जमकर अभ्यास भी की।इसी बीच आर अश्विन ने स्पिन की जगह तेज गेदंबाजी का अभ्यास भी करते दिखे। इसे देखकर सभी लोग काफी हैरान रह गए।

0-1 से पिछड़ रही टीम इण्डिया

वीडियो: जब गेंद छोड़ टीम इण्डिया के खिलाड़ी करने लगे टी शर्ट की छीना झपटी, तो अश्विन ने स्पिन छोड़ की तेज गेंदबाजी 4

आपको बता दें, भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला केपटाउन के क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। हो चुके इस रोमाचंक मुकाबले में मेहमान टीम इण्डिया को मेजबान साउथ अफ्रीका से 72 रनों से हार का सामना करना पड़ा। इस तरह तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में साउथ अफ्रीका को 1-0 से बढ़त मिल चुकी है। ऐसे में अब भारतीय टीम को सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में जीत हासिल कर सीरीज को बराबरी पर लाने के लिए काफी चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा।