इतिहास के पन्नो से: जब इस किवी बल्लेबाज ने आज ही के दिन जड़ा था वनडे क्रिकेट का सबसे तेज शतक, अफरीदी सहित कई रिकॉर्ड हो गये थे धवस्त 1

क्रिकेट में अक्सर ही कई बड़े रिकाॅर्ड बनते-बिगड़ते रहते हैं,जिसमें कुछ रिकाॅर्ड तो कुछ ही समय में टूट जाते हैं तो कुछ को तोड़ने में दशकोंं बीत जाते हैं।ऐसा ही एक रिकाॅर्ड हम आपको बताना चाहते हैं,तो अब इतिहास के पन्नों में दर्ज हो चुका है।

इतिहास के पन्नो से: जब इस किवी बल्लेबाज ने आज ही के दिन जड़ा था वनडे क्रिकेट का सबसे तेज शतक, अफरीदी सहित कई रिकॉर्ड हो गये थे धवस्त 2

Advertisment
Advertisment

हम बात कर रहे हैं,न्यूजीलैण्ड क्रिकेट टीम के धुरंधर बल्लेबाज कोरी एंडरसन की,जिसने 4 साल पहले आज ही के दिन (1 जनवरी) को वनडे क्रिकेट का सबसे तेज शतक जड़ने का रिकाॅर्ड बनाया था,जिसे बाद में सला 2015 को साउथ अफ्रीका के धाकड़ बल्लेबाज एबी डीविलियर्स ने तोड़ा।

जब एंडरसन ने आज ही के दिन जड़ा था वनडे का सबसे तेज शतक

इतिहास के पन्नो से: जब इस किवी बल्लेबाज ने आज ही के दिन जड़ा था वनडे क्रिकेट का सबसे तेज शतक, अफरीदी सहित कई रिकॉर्ड हो गये थे धवस्त 3

 

Advertisment
Advertisment

न्यूजीलैण्ड के स्टार बल्लेबाज कोरी एंडरसन द्वारा बनाया गया हैरान भरा यह रिकाॅर्ड उस वक्त बना था,जब वे अपनी टीम की तरफ से वेस्टइंडीज के खिलाफ अर्न्तराष्ट्रीय वनडे मैच खेल रहे थे। इस दौरान एंडरसन ने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए वनडे में केवल 36 गेंदों पर ही शतक पूरा कर दिया था।

वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली थी धमाकेदार बल्लेबाजी

इतिहास के पन्नो से: जब इस किवी बल्लेबाज ने आज ही के दिन जड़ा था वनडे क्रिकेट का सबसे तेज शतक, अफरीदी सहित कई रिकॉर्ड हो गये थे धवस्त 4

बारिश के कारण प्रभावित होने के कारण इस मैच को मात्र 21 ओवर का कर दिया गया था,इस दौरान एंडरसन ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 131 रन बना डाले,जिसमें 6 चौके और 14 छ्क्के शामिल थे। उनके द्वारा खेली गयी इस धमाकेदार पारी के बदौलत न्यूजीलैण्ड टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 4 विकेट के नुकसान पर 283 रन बना लिए थे।हालांकि लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम ने निर्धारित 21 ओवर के मैच में 5 विकेट के नुकसान पर 124 रन ही बना सकी और न्यूजीलैण्ड यह मैच 159 रनों के बड़े अंतर से जीत लिया।

जाने किवी बल्लेबाज के वनडे रिकाॅर्ड

इतिहास के पन्नो से: जब इस किवी बल्लेबाज ने आज ही के दिन जड़ा था वनडे क्रिकेट का सबसे तेज शतक, अफरीदी सहित कई रिकॉर्ड हो गये थे धवस्त 5

अगर न्यूजीलैण्ड के दिग्गज बल्लेबाज कोरी एंडरसन के अर्न्तराष्ट्रीय रिकाॅर्ड पर गौर किया जाए तो इस बल्लेबाज ने काफी तेजी के साथ क्रिकेट जगत में ख्याति बटोर रखी है।

कोरी एंडरसन ने अपने अर्न्तराष्ट्रीय वनडे क्रिकेट के दौरान कुल 49 एकदिवसीय मैच खेलकर 27.72 के औसत से कुल 1,109 रन बना चुके हैं,जिसमें 1 शतक और 4 अर्धशतकीय पारी शामिल है।

टेस्ट रिकाॅर्ड करते हैं कुछ यूं बँया

इतिहास के पन्नो से: जब इस किवी बल्लेबाज ने आज ही के दिन जड़ा था वनडे क्रिकेट का सबसे तेज शतक, अफरीदी सहित कई रिकॉर्ड हो गये थे धवस्त 6

वहीं अगर न्यूजीलैण्ड के इस स्टार बल्लेबाज के अर्न्तराष्ट्रीय टेस्ट रिकाॅर्ड को देखा जाए तो कुल 13 टेस्ट मैच खेलकर 32.52 के औसत से कुल 683 रन बना चुके हैं,जिसमें 1 शतक और 4 अर्शशतकीय पारी शामिल है।