कितने समय और कितने मैचों बाद विराट तोड़ देंगे सचिन के 49 शतको का विश्व रिकॉर्ड, देखें 1

भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली इस समय बेहतरीन फॉर्म में है. उनके फॉर्म को देखते हुए ऐसा लगता है वो बहुत जल्द सचिन के 100 शतक का रिकॉर्ड तोड़ देंगे. उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने वनडे करियर का 36वां वनडे शतक लगाया. इसके साथ ही, उनके 60अंतराष्ट्रीय शतक हो चुके हैं.

लक्ष्य का पीछा करते हुए 22वां शतक और भी कई ऐसे ही रिकॉर्ड्स हैं जो विराट कोहली के 11 सालों के करियर में उनकी झोली में आ गए हैं,  अब सबके मैन में ये सवाल है? सचिन के 49 वनडे शतकों का रिकॉर्ड विराट कब तोड़ पाएंगे.

Advertisment
Advertisment

ये भी पढ़ें: क्या अंत की ओर है महेंद्र सिंह धोनी का करियर

58.69 के बेहद शानदार औसत

विराट कोहली मौजूदा समय में 204 वनडे पारियों में 58.69 के बेहद शानदार औसत और 36 शतकों के साथ 9919 रन बनाए हैं.इस तरह से समझा जाए तो अगले 14 शतकों तक पहुंचने में विराट कोहली को 78-79 पारियां लगेंगी.

कोहली 200 से अधिक मैच खेलने वाले बल्लेबाज़ों में सर्वाधिक औसत वाले बल्लेबाज़ हैं

विराट कोहली 200 से अधिक मैच खेलने वाले बल्लेबाज़ों में सर्वाधिक औसत वाले बल्लेबाज़ हैं. उनका वनडे क्रिकेट में बल्लेबाज़ी औसत 58.69 का है.

उनसे आगे इस लिस्ट में सिर्फ 33 मैच खेलने वाले रयान टेनडशकाटे हैं, जिनका औसत 67 का है. जबकि फखर जमां का 23 मैचों में औसत 59 का है.

Advertisment
Advertisment
विराट कोहली
विराट कोहली

ये भी पढ़ें: ठगी के केस में फंसे कपिल देव

विराट की उम्र 29 साल 351 दिन की हैं

इस समय विराट की उम्र 29 साल 351 दिन की हैं. उन्होंने 19 साल की उम्र में भारत के लिए अपना पहला वनडे खेला था. यानि के अपने 11 सालों के करियर में वो 36 वनडे शतक लगाने में कामयाब रहे हैं.

यानि की हर साल कम से कम 3 शतक. जबकि साल 2010 से 2018 तक सिर्फ 2015-16 को छोड़कर उन्होंने हर साल तीन या उससे अधिक शतक ही लगाए हैं. पिछले साल तो उनके बल्ले से कुल 6 वनडे शतक निकले थे.

विराट कोहली
विराट कोहली

14 शतक लगाने के लिए उन्हें कम से कम तीन साल लगेंगे 

इस हिसाब से अगले 14 शतक लगाने के लिए उन्हें कम से कम तीन साल से थोड़ा अधिक समय लग सकता है, विराट की मौजूदा फॉर्म और फिटनेस को देखते हुए ये आंकड़ा उनके लिए मुश्किल नज़र नहीं आता.

भारत को अगले साल पहले विश्वकप से पहले ही 17 वनडे खेलने हैं. जबकि विश्वकप के ग्रुप मैचों को मिलाकर भारत को 26 वनडे मुकाबले खेलने हैं. ऐसे में विराट के पास ये सुनहरा मौका है कि वो सचिन के वनडे क्रिकेट के सबसे बड़े आंकड़े को हासिल कर लें.

विराट कोहली
विराट कोहली

भारत ने कल खेले गए मैच में विराट की बेहतरीन शतक के दम पर वेस्टइंडीज को आठ विकटों से जीत दिलाई थी. बता दें, एशिया कप में आराम करने के बाद भारतीय टीम में वापसी कार रहे हैं.

अगर आपकों हमारा आर्टिकल पसंद आया, तो प्लीज इसे लाइक करें. अपने दोस्तों तक ये खबर सबसे पहले पहुंचाने के लिए शेयर करें. साथ ही अगर आप कोई सुझाव देना चाहते हैं, तो प्लीज कमेंट करें. अगर आपने अब तक हमारा पेज लाइक नहीं किया हैं, तो कृपया अभी लाइक करें, जिससे लेटेस्ट अपडेट हम आपकों जल्दी पहुंचा सकें.