जब जब शांत रहे क्रिकेट के भगवन, तब तब गरजा महेंद्र सिंह धोनी का बल्ला 1

वैसे क्रिकेट के मैदान में कुछ ऐसे इतेफाक होते हैं, कि बाद में देखने वाले भी हैरान रह जाते हैं.  कुछ ऐसा इतेफाक  सचिन और धोनी के साथ भी हैं. जब जब माही का बल्ला मैदान पर चला है, सचिन ने कोई धमाल नही किया हैं. आईये आप को दिखाते हैं कुछ ऐसे तथ्य

पाकिस्तान के खिलाफ

Advertisment
Advertisment

धोनी  148 रन , सचिन 2 रन:

विशाखापत्तनम की वो पारी जिसने एक ही पल में धोनी ने दुनिया को अपना मुरीद बना दिया था. धोनी ने पाकिस्तान के खिलाफ 148 रन की शानदार पारी खेलकर वनडे क्रिकेट का अपना पहला शतक बनाया थे. लेकिन इस मैच में सचिन तेंदुलकर मात्र 2 रन बनाकर आउट हो गए थे.  भारतीय क्रिकेट इतिहास में ऐसा करने वाले पहले गेंदबाज़ बने चाइनामैन कुलदीप यादव

     Image result for DHONI WITH SACHIN

श्रीलंका के खिलाफ

Advertisment
Advertisment

धोनी 183 , सचिन 2 रन:

Image result for DHONI WITH SACHIN

31 अक्टूबर 2005 को महेन्द्र सिंह धोनी के बल्ले से जब दूसरा धमाका हुआ तो इस बार भी संयोग से सचिन के बल्ले से सिर्फ 2 रन निकले। ।इस मैच में धोनी ने 183 रन की शानदार पारी खेली थी.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ

124 सचिन 4 रन: 

Image result for DHONI WITH SACHIN

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक बार फिर से धोनी के बल्ले ने आग उगला और उन्होंने अपना 5वां शतक बनाया,  लेकिन सचिन की मौजूदगी में ये उनका तीसरा शतक जमाया। इत्तेफाक देखिये इस बार सचिन सिर्फ 4 रन ही बना सके।   आईपीएल 10: पहले मुकाबले से पहले कुछ इस अंदाज़ में नज़र आ रहे है भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी

श्रीलंका के खिलाफ

107 सचिन 43 रन:

Image result for DHONI WITH SACHIN

सचिन की मौजूदगी में धोनी ने अपना चौथा शतक श्रीलंका के खिलाफ 2009 में लगाया। इसके बाद धोनी सचिन की मौजूदगी में कभी सैकड़ा नहीं बना सके। इस बार धोनी ने 107 रनों की पारी खेली.  लेकिन इस बार सचिन ने इत्तेफाक पूरा नहीं होने दिया और दहाई के आंकड़े तक पहुंच और 43 रनों की पारी खेली हालांकि वो इस दौरान भी अर्धशतक नहीं बना सके।

क्रिकेट के इतिहास में ऐसे बहुत से संयोग मिलते रहते हैं.