विश्व कप 2003 का फाइनल मुकाबला खेलने वाले भारतीय खिलाड़ी अभी कहां हैं? 1

भारतीय टीम विश्व कप 2003 के फाइनल तक पहुंची थी। इस टूर्नामेंट से पहले टीम भले ही जीत की प्रबल दावेदार नहीं मानी जा रही थी लेकिन टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन रहा। पूरे विश्व कप में टीम को सिर्फ दो मैचों में हार मिली थी और दोनों मैच ऑस्ट्रेलिया से ही थे। फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 359 रन बनाये लेकिन भारतीय टीम 234 रन ही बना पाई और हार का सामना करना पड़ा।

आज हम आपको विश्व कप 2003 का फाइनल मुकाबला खेलने वाले खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं। आज ये खिलाड़ी कहां हैं और क्या कर रहे हैं।

सचिन तेंदुलकर

विश्व कप 2003

Advertisment
Advertisment

फाइनल मुकाबले में सचिन तेंदुलकर ने भारतीय टीम के लिए सलामी बल्लेबाजी की थी। उस विश्व कप में सचिन शानदार फॉर्म में थे और 673 रन बनाये थे। हालाँकि, फाइनल मैच में वह सिर्फ 4 रन बनाकर पवेलियन लौट गये। भारतीय पारी की पहली ही ओवर में ग्लेन मैकग्रा को चौका जड़कर शुरुआत की लेकिन इसी ओवर की पांचवीं गेंद को पुल करने की चक्कर में पवेलियन लौट गये।

विश्व कप के बाद भी सचिन तेंदुलकर ने क्रिकेट खेलना जारी रखा। उन्होंने वनडे क्रिकेट में 49 और इंटरनेशनल क्रिकेट में 100 शतक बनाये। वह 2011 विश्व कप में विजेता भारतीय टीम का हिस्सा भी थे। अभी सचिन मुंबई इंडियंस के साथ मेंटर के रूप में जुड़े हैं। इस बीच वह राज सभा के सदस्य भी रहे हैं।