बीसीसीआई से इतने पैसे कमाने के बाद यहाँ खर्च करते है भारतीय खिलाड़ी अपनी मोटी कमाई 1

यदि दुनिया में कोई भी क्रिकेट खिलाड़ी पैसा कमाना चाहता हैं, तो उसे भारत में आकर खेलना होगा जिसका उदाहरण हम आईपीएल के रूप में देख सकते हैं. इस समय विश्व में काफी सारी टी20 लीग चलती रहती हैं लेकिन जब आईपीएल शुरू होता हैं, तो इसकी सबसे अधिक चर्चा होती हैं क्योकि इस लीग में क्रिकेट के सभी बड़े सितारे एक मंच के नीचे अपने खेल का जौहर दिखाते हैं और इसके लिए उन्हें खूब पैसा भी मिलता हैं.

इसी कारण भारतीय खिलाड़ी आईपीएल और अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेलने के बाद भारतीय टीम के खिलाड़ी किसी दूसरे देश की टी20 लीग की तरफ खेलने का फैसला नहीं करते हैं क्योकि उन्हें इन सबसे इतना पैसा मिल जाता हैं जो किसी दूसरे देश के खिलाड़ी को नहीं मिलता. भारत में खिलाड़ी अपने खेल से नहीं बल्कि विज्ञापन के जरिये भी काफी पैसा कमाते हैं. लेकिन क्या हमें इस बारे में पता हैं कि देश के बड़े खिलाड़ी अपना पैसा कहाँ पर खर्च करते हैं.

Advertisment
Advertisment

(1) विराट कोहली

बीसीसीआई से इतने पैसे कमाने के बाद यहाँ खर्च करते है भारतीय खिलाड़ी अपनी मोटी कमाई 2

भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली इस समय अपने खेल के कारण भी पूरे क्रिकेट जगत में सुर्खियाँ बटोर रहे हैं. क्रिकेट में तो उनका नाम का डंका बज ही रहा हैं, साथ में मनोरंजन की दुनिया में भी उनके नाम की चर्चा हैं. विराट कोहली जो पानी पीते हैं उसकी कीमत पेट्रोल से महंगी होती हैं और यदि उनके शौक के बारे में बात की जाएँ तो उनके महंगी और लग्जरियस गाड़ियाँ बेहद पसंद हैं, जिसमे उनके पास ऑडी Q7 और R8 V10 के अलावा बीएमडबल्यू, लैंड रोवर और लैंबोर्गिनी हैं.

(2) महेंद्रसिंह धोनी

Advertisment
Advertisment

बीसीसीआई से इतने पैसे कमाने के बाद यहाँ खर्च करते है भारतीय खिलाड़ी अपनी मोटी कमाई 3

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्रसिंह धोनी का बाइक्स के प्रति प्यार पूरे देश में किसी से भी नहीं छुपा हैं. धोनी के पास इस समय उनके घर पर लाखों रूपए की कीमत वाली बाइक्स हैं, इसके अलावा उनके पास महंगी कारों के अलावा महंगी घड़ियाँ भी हैं.

(3) युवराज सिंह

बीसीसीआई से इतने पैसे कमाने के बाद यहाँ खर्च करते है भारतीय खिलाड़ी अपनी मोटी कमाई 4

इस समय भारतीय टीम से भले ही ये शानदार खिलाड़ी बाहर चल रहा हो, लेकिन इसके भी शौक काफी महंगे हैं. युवराज के पास 5 करोड़ की लैंबोर्गिनी मुर्शिलैगो और उनके पास 1.40 करोड़ रुपए की बीएमडब्‍ल्‍यू एम5 हैं. युवराज सिंह जबसे कैंसर की बीमारी के बाद उभरे हैं, उसके बाद से उन्होंने अपनी कमाई का एक हिस्सा दान देने लगे, ताकि इस बिमारी से ग्रसित लोग पैसे अपने इलाज के लिए पैसे की कमी ना महसूस कर सके.

(4) सचिन तेंदुलकर

बीसीसीआई से इतने पैसे कमाने के बाद यहाँ खर्च करते है भारतीय खिलाड़ी अपनी मोटी कमाई 5

क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर ने अपने खेल के जरिये पूरी दुनियां में अपना लोहा मनवाया और अनगिनत रिकॉर्ड अपने नाम पर किये. भारत में यदि क्रिकेट में पैसा लाने का काम किसी खिलाड़ी की वजह से हुआ तो वह सचिन तेंदुलकर ही थे जिन्होंने दुनियां भर को इस तरफ मोड़ने का काम किया. सचिन को भी क्रिकेट अलावा लग्जरी कारों का शौक हैं उनके पास फरारी 360 मेडोना, निसान और बीएमडबल्यू गाड़ियाँ हैं.