इन 3 कारणों से महेंद्र सिंह धोनी को संन्यास नहीं लेने दे रहे हैं विराट कोहली 1

विश्व कप खत्म होने के बाद भी अगर किसी खिलाड़ी की सबको सबसे ज्यादा चिंता हैं, तो वो खिलाड़ी है. पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी. माही के संन्यास को लेकर कई बातें सामने आ रही हैं. अब सूत्रों के हवाले से ऐसा भी कहा जा रहा है कि महेंद्र सिंह धोनी संन्यास लेना चाहते हैं, लेकिन भारतीय कप्तान विराट कोहली उनको यह फैसला लेने से मना कर रहे हैं, अब बताते हैं, कि आपको इस बात में कितनी सच्चाई छुपी हुई है.

विराट कोहली और महेंद्र सिंह धोनी को लेकर यह बात आई सामने

विराट कोहली

Advertisment
Advertisment

डीएनए में छपी एक खबर के मुताबिक कोहली के करीबी सूत्र ने बताया है कि महेंद्र सिंह धोनी संन्यास लेना चाहते हैं, उन्होंने विश्व कप के दौरान इंग्लैंड में चेन्नई सुपर किंग्स के कुछ साथियों के साथ संन्यास को लेकर चर्चा की है.

विराट कोहली ने खुद माही को संन्यास लेने से रोक रखा है, क्योंकि वह चाहते हैं कि धोनी ऋषभ पंत को अपनी तरह एक अनुभवी विकेट कीपर बनायें, जो आगे जाकर भारतीय टीम को मजबूती देने में सक्षम हों.

विश्व कप टी 20 पर भी है विराट कोहली की नज़र

विराट कोहली

भारतीय टीम प्रबंधन ऋषभ पंत के अलावा टीम में कोई अन्य विकेटकीपर नहीं चाहता है. अगर पंत इस दौरान किसी भी तरह की चोट या नुकसान से जूझते हैं, तो धोनी आसानी से उनकी जगह ले सकते हैं.

Advertisment
Advertisment

सूत्र ने आगे बताया कि,

“विराट को लगता है कि धोनी के साथ कोई फिटनेस संबंधी समस्या नहीं है और धोनी अगले साल होने वाले टी 20 विश्व कप तक खेल सकते हैं.”

निश्चित ही भारतीय कप्तान विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया में होने वाले अगले टी-20 विश्व कप में धोनी के अनुभव का फायदा उठाना चाहेंगे.

वेस्टइंडीज टूर पर नहीं दिखेंगे माही

इन 3 कारणों से महेंद्र सिंह धोनी को संन्यास नहीं लेने दे रहे हैं विराट कोहली 2

3 अगस्त से शुरू होने जा रहा वेस्टइंडीज टूर के लिए महेंद्र सिंह धोनी पहले ही खुद को अनउपलब्ध बता चुके हैं, क्योंकि अब वह कुछ दिन क्रिकेट फील्ड से दूर होकर अपनी रेजिमेंट के साथ ट्रेनिंग करना चाहते हैं.

इसका दूसरा कारण यह भी हो सकता है की वह ऋषभ पंत जैसे खिलाड़ियों को भविष्य के लिए मौका देना चाहते हैं, फिलहाल अभी धोनी की तरफ से संन्यास को लेकर कोई अधिकारिक पुष्टी नहीं की गई है.