कोच पद के मुख्य दावेदारों में से एक कौन हैं यह डोडा गणेश और रिचर्ड्स पाईबस 1

अब यह बात किसी से भी छिपी नहीं हैं, भारतीय टीम के मुख्य कोच के पद पर नियुक्त 46 वर्षीय अनिल कुंबले ने मंगलवार, 20 जून की शाम भारतीय क्रिकेट ऑफ़ कण्ट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) को अपना इस्तीफा दे दिया. अनिल कुंबले को पिछले साल 2016 में भारतीय क्रिकेट टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया था और उनकी कोचिंग में भारतीय टीम में टेस्ट रैंकिंग में नंबर वन बनने से लेकर आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी किए फाइनल तक का सफ़र भी तय किया.     सचिन और रोहित शर्मा को नहीं बल्कि इस दिग्गज को दिया कृनाल पंड्या ने अपने लगातार शानदार प्रदर्शन का श्रेय

अन कौन होगा नया कोच 

Advertisment
Advertisment
कोच पद के मुख्य दावेदारों में से एक कौन हैं यह डोडा गणेश और रिचर्ड्स पाईबस 2
PC: GOOGLE

जब से अनिल कुंबले ने कोच के पद से इस्तीफा दिया हैं, तब से लेकर अभी तक क्रिकेट बाजार में एक बात की चर्चा चल रही हैं, कि अब कौन होगा जो भारतीय क्रिकेट टीम के नया मुख्य कोच. आप सभी की जानकारी के लिए बता दे, कि बीसीसीआई ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए लंदन रवाना होने से पहले ही कोच के पद के लिए आवेदन पत्र स्वीकार करने की प्रक्रिया शुरू कर दी थी.

आये थे चुनिन्दा आवेदन 

कोच पद के मुख्य दावेदारों में से एक कौन हैं यह डोडा गणेश और रिचर्ड्स पाईबस 3
PC: GOOGLE

जिसके लिए कुछ चुनिन्दा पूर्व खिलाड़ियों ने ही अपने अपने आवेदन पत्र भेजे थे. इनमे भारत के वीरेंद्र सहवाग, लालचंद्र राजपूत और डोडा गणेश, जबकि ऑस्ट्रेलिया के टॉम मूडी और वेस्टइंडीज के रिचर्ड्स पाईबस के नाम ही सामने आये थे. ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम पूर्व बोलिंग कोच क्रैग मैक’डरमौट ने आवेदन भरा था, किन्तु उनका आवेदन पत्र देरी से आने के कारण अस्वीकार कर दिया गया था.     पिछले मैच में 4 बदलाव के बाद भी जीत दर्ज करने वाली हैदराबाद ने आज फिर किये 2 बदलाव, दिग्गज भारतीय की वापसी

कौन हैं यह अनजान नाम 

Advertisment
Advertisment
कोच पद के मुख्य दावेदारों में से एक कौन हैं यह डोडा गणेश और रिचर्ड्स पाईबस 4
PC: GOOGLE

कोच के पद के लिए जो नाम सामने आये हैं, उनमे से कुछ नाम को किसी भी परिचय की आवश्यकता नहीं हैं, लेकिन दो नाम ऐसे भी हैं, जिन्हें शायद कोई ही जानता हो. जी हाँ ! हम बात कर रहे हैं, रिचर्ड्स पाईबस और डोडा गणेश की.

आइये हम आपको बताते हैं कौन हैं ये दो चहरे:-

कोच पद के मुख्य दावेदारों में से एक कौन हैं यह डोडा गणेश और रिचर्ड्स पाईबस 5
PC: GOOGLE

रिचर्ड्स पाईबस वेस्टइंडीज के पूर्व राईट आर्म फ़ास्ट बॉलर थे. रिचर्ड्स पाईबस ने अंतर्राष्ट्रीय मैच नहीं खेला और प्रथम श्रेणी क्रिकेट में भी उन्होंने केवल एक ही मैच खेला हैं, लेकिन उनके पास अनुभव की  नहीं हैं. रिचर्ड्स पाईबस पूर्व बांग्लादेशी और पूर्व पाकिस्तानी कोच रहे चुके हैं.

यही नही आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के लिए भी सहायक कोच के तौर पर काम कर चुके हैं. आपको बता दे, कि मौजूदा समय में भी रिचर्ड्स पाईबस दक्षिण अफ्रीका की घरेलू टीम टाइटन्स के मुख्य कोच हैं.    पाकिस्तान के फाइनल में जाने की ख़ुशी में इस पूर्व खिलाड़ी ने चुराया कुमार संगाकारा का ट्वीट

डोडा गणेश 

कोच पद के मुख्य दावेदारों में से एक कौन हैं यह डोडा गणेश और रिचर्ड्स पाईबस 6
PC: GOOGLE

डोडा गणेश हैं तो पूर्व भारतीय खिलाड़ी ही, किन्तु कम अंतर्राष्ट्रीय मैच खेलने के कारण बहुत से लोगों के बीच बहुत ही कम लोकप्रिय हैं. डोडा गणेश ने देश के लिए मात्र 5 अंतर्राष्ट्रीय मुकाबलें खेले. डोडा गणेशा एक राईट आर्म बल्लेबाज़ और माध्यम गति के गेंदबाज़ थे. देश के लिए खेलते हुए डोडा गणेश ने मात्र 6 विकेट हासिल किये और केवल 29 रन बनाने में सफल रहे.     धोनी या युवराज नहीं, बल्कि इस भारतीय खिलाड़ी की दीवानी हैं करीना कपूर

डोडा गणेश ने कर्नाटक क्रिकेट संघ के लिए कई बार अपनी सेवाए दी हैं.

Akhil Gupta

Content Manager & Senior Writer at #Sportzwiki, An ardent cricket lover, Cricket Statistician.