किसने कहा, 'आईपीएल की वजह से न्यूजीलैंड क्रिकेट हो रहा बेहतर' 1
New Zealand players gather during the Twenty/20 cricket international between India and New Zealand in Auckland, New Zealand, Friday, Jan. 24, 2020. (Andrew Cornaga/Photosport via AP)

आईपीएल दुनिया की सबसे लोकप्रिय क्रिकेट लीग है. इसमें देश-विदेश के कई खिलाड़ी हिस्सा लेते हैं. न्यूजीलैंड के भी क्रिकेटर आईपीएल में हर साल खेलने आते हैं और अपनी प्रतिभा का नमूना पेश करते हैं. इसी बीच न्यूजीलैंड के चयनकर्ता गाविन लार्सन ने न्यूजीलैंड क्रिकेट की बेहतरी का श्रेय आईपीएल को दिया है.

आईपीएल से विकास में मिली मदद

किसने कहा, 'आईपीएल की वजह से न्यूजीलैंड क्रिकेट हो रहा बेहतर' 2

Advertisment
Advertisment

न्यूजीलैंड के पूर्व तेज गेंदबाज और मौजूदा राष्ट्रीय चयनकर्ता गाविन लार्सन को लगता है कि आईपीएल के लिये अलग विंडो बनाने के फैसले ने न्यूजीलैंड क्रिकेटरों को बेहतर बनाने में बड़ी भूमिका अदा की है. लार्सन और कोच गैरी स्टीड (मुख्य चयनकर्ता भी) के दो सदस्यीय पैनल पर देश के खिलाड़ियों के विकास के देखरेख की जिम्मेदारी है. साथ ही क्रिकेट बोर्ड ने भी सुनिश्चित किया है कि आईपीएल इस योजना का हिस्सा हो.

न्यूज़ एजेंसी पीटीआई को दिए गए अपने एक बयान में गाविन लार्सन ने कहा, “हमारे अनुबंध में यह स्पष्ट है कि अगर किसी फ्रेंचाइजी ने खिलाड़ियों को चुना है. तो उन्हें आईपीएल विंडो के लिये उपलब्ध कराया जायेगा. जब हमारे खिलाड़ियों केा आईपीएल फ्रेंचाइजी द्वारा चुना जाता है, तो वे अपने खेल में सुधार कर सकते हैं. हम खिलाड़ियों में होने वाले सुधार को देख रहे हैं जो क्रिकेट के विकास का शानदार हिस्सा है.

न्यूजीलैंड क्रिकेट और खिलाड़ियों के बीच संबंध काफी शानदार

किसने कहा, 'आईपीएल की वजह से न्यूजीलैंड क्रिकेट हो रहा बेहतर' 3

साथ ही गाविन लार्सन ने यह भी स्वीकार किया कि कार्यक्रम बनाना चुनौती हो सकता है, लेकिन साथ ही इससे ज्यादा चिंतित होने की जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा, “कार्यक्रम को लेकर कुछ छोटी चुनौतियां आती हैं, जैसे इंग्लैंड दौरा जो आईपीएल तक खत्म किया जा सकता है, इसलिये खिलाड़ियों की उपलब्धता को लेकर चुनौती आती है. न्यूजीलैंड क्रिकेट और खिलाड़ियों के बीच संबंध काफी शानदार हैं क्योंकि बोर्ड उनकी वित्तीय रूप से बेहतर होने की जरूरत को समझता है जिसके लिये फ्रेंचाइजी लीग, काउंटी क्रिकेट और ब्रिटेन में क्लब क्रिकेट खेलना अहम है.

Advertisment
Advertisment

आईपीएल 2020 में न्यूजीलैंड के ये खिलाड़ी खेलते आएंगे नजर

Warner, Bairstow will miss deficiency: Williamson

आईपीएल 2020 में भी न्यूजीलैंड के कई खिलाड़ी खेलते हुए नजर आएंगे. केन विलियमसन जहां सनराइजर्स की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे. वहीं ट्रेंट बोल्ट मुंबई इंडियंस के लिए इस साल खेलेंगे. जिमी निशम किंग्स इलेवन पंजाब की टीम में शामिल है. वहीं लौकी फर्ग्युसन केकेआर के सदस्य है. न्यूजीलैंड के स्टार ऑलराउंडर मिचेल सेंटनर चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलेंगे.

vineetarya

cricket is my first and last love, I know cricket only cricket, I love watching cricket because cricket is my passion and my passion is my work my favourite player Mike Hussey and Kl Rahul