दिग्गजों ने इतने लम्बे समय बाद शमी के वापसी पर कुछ ऐसे व्यक्त किया प्रतिक्रिया 1

वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले ऐसा माना जा रहा था, कि भारतीय कप्तान विराट कोहली 3 स्पिनर और 2 तेज गेंदबाज उमेश यादव और इशांत शर्मा के साथ उतर सकते है, ये दोनों गेंदबाज भारतीय टेस्ट कप्तान के पसंदीदा गेंदबाज है, ऐसे में इन दोनों का टेस्ट से बाहर होना थोड़ा असम्भव सा लगता है, भारतीय टेस्ट कप्तान अगर 3 स्पिनर गेंदबाजों के साथ उतरते तो वो अमित मिश्रा, रविचन्द्र अश्विन और रविन्द्र जड़ेजा हो सकते थे, लेकिन भारतीय कप्तान ने अंतिम पलों में मोहम्मद शमी को भारतीय टेस्ट टीम में जगह दिया.

भारतीय टेस्ट टीम में जगह बनाने के बाद इस खिलाड़ी ने एक बार फिर साबित किया कि 2 साल मैदान से बाहर रहने के बाद भी उसकी गेंदबाजी में अभी भी वही धार है जो विश्वकप 2015 में थी.

Advertisment
Advertisment

मोहम्मद शमी ने 4 विकेट लेकर पहले ही टेस्ट में सबसे तेजी से 50 विकेट पूरा करने का कारनामा कर दिखाया, देखे शमी और भारतीय टीम के इस शानदार प्रदर्शन के बाद दिग्गजों ने ट्वीटर पर कुछ इस अंदाज में अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त किया:

Aakash Chopra:

Harsha Bhogle lauded Team India’s selection:

He also heaped praise on Shami’s impressive spell:

Advertisment
Advertisment

Sanjay Manjrekar:

Mohammad Kaif:

nishant

मै हमेशा से अपने करियर कों एक स्पोर्ट्स लेखक के रूप में लोगों के सामने पेश करना...