न्यूज़ीलैण्ड के खिलाफ कौन लेगा सुरेश रैना की जगह? 1

टेस्ट क्रिकेट में न्यूजीलैंड को 3-0 से धूल चटाने के बाद भारत की नजरे अब 16 अक्टूबर से धर्मशाला में शुरु हो रहे पहले वनडे पर है.  सभी खिलाड़ी पूरे आत्मविश्वास और जोश से परिपूर्ण है.  धोनी की सेना धर्मशाला पहुंच चुकी है, लेकिन इसी बीच भारत के बाएं हाथ के बल्लेबाज सुरेश रैना की तबीयत ख़राब होने के कारण वह बाहर हो गए हैं.

यह भी पढ़े : पांच दमदार फिनिशर जो ले सकते हैं सुरेश रैना की जगह

Advertisment
Advertisment

अब उनकी जगह कौन खेलेगा यह सर दर्द बना हुआ है, कप्तान धोनी और भारतीय टीम के लिए सुरेश रैना नंबर 4 पर खेलते हैं अब उनकी जगह किसको खिलाया जाये? काफी दिनों से उनका फॉर्म कुछ खास नही रहा है. ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज दौरे से भी वों दूर ही रहे थे.

एशिया कप में रैना ने अपना  आखिरी मैच खेला था, तबसे अब तक  उन्होंने कोई मैच नही खेला है भारत के लिए.  एशिया कप में उन्होंने  3 इन्निंग्स में 39 रन बनाये थे और चौथे मैच में 41 रनों की पारी खेली थी. 

इसके बाद ऑस्ट्रेलिया टूर पर भारत ने नंबर चार पर तीन बल्लेबाज धोनी, मनीष पाण्डेय और अंजिक्य रहाणे को मौका दिया था.

धोनी नंबर चार पर कुछ खास कमाल नही कर पाए और दो पारिओं  में 18 और 0 बनाकर आउट हुए. लेकिन रहाणे ने दो अर्धशतक लगाये. और अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया.

Advertisment
Advertisment

लेकिन ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन के चोटिल होने के कारण वह भी टीम में नहीं हैं, तो ऐसे में रहाणे, रोहित के साथ ओपनिंग करेंगे यह तय है तो फिर नंबर चार पर कौन बल्लेबाजी करेगा.

यह भी पढ़े : धर्मशाला में भारतीय टीम का प्रदर्शन पर एक नज़र

मनीष पाण्डेय ने पिछले साल त्रिकोणीय सीरीज में  शतक लगाया था जिसको नजर अंदाज़ किया गया.  मनीष का फॉर्म इस समय बहुत अच्छा है और इस दाहिने हाथ के बल्लेबाज ने कर्नाटक के लिए खेलते हुए 59 के औसत से सात मैचों में शानदार 359 रन बनाये. देखना है कि मनीष को नम्बर 4 पर मौका मिलता है की नहीं?