जाने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले एकदिवसीय मैच में कौन होगा शिखर धवन का पार्टनर, मयंक या गिल? 1

ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच इस साल की सबसे बड़ी जंग की शुरुआत अब कुछ ही दिनों के बाद होने वाली है। कोरोना काल के कारण भारतीय क्रिकेट टीम पिछले करीब 8 महीनों से कोई इंटरनेशनल मैच नहीं खेला है। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय क्रिकेट टीम 27 नवंबर से 3 मैचों की वनडे सीरीज के साथ ही इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी करने जा रही है।

कौन होगा शिखर धवन का सलामी जोड़ीदार?

तीन मैचों की वनडे सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय क्रिकेट टीम में अपने सभी प्रमुख खिलाड़ी मौजूद हैं, लेकिन वहीं सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा फिटनेस की समस्या के चलते वनडे सीरीज में नहीं खेल रहे हैं।

Advertisment
Advertisment

जाने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले एकदिवसीय मैच में कौन होगा शिखर धवन का पार्टनर, मयंक या गिल? 2

रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में भारतीय क्रिकेट टीम के लिए वनडे सीरीज में शिखर धवन के सलामी जोड़ीदार के रूप में की अन्य बल्लेबाज दिखायी देगा। इसके लिए टीम में चयनकर्ताओं ने मयंक अग्रवाल और शुभमन गिल दोनों को ही मौका दिया है।

मयंक अग्रवाल और शुभमन गिल हैं कतार में

रोहित शर्मा तो इस दौरे पर सीमित ओवर की सीरीज में नहीं खेल रहे हैं। पिछले कई साल से रोहित शर्मा और शिखर धवन की जोड़ी भारतीय टीम को सीमित ओवर, खासकर वनडे क्रिकेट में शुरुआत देने का काम कर रही है। लेकिन इस बार शिखर धवन की मौजूद हैं।

जाने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले एकदिवसीय मैच में कौन होगा शिखर धवन का पार्टनर, मयंक या गिल? 3

Advertisment
Advertisment

अब शिखर धवन के रेगुलर जोड़ीदार रोहित शर्मा नहीं है, ऐसे में उनके साथ के लिए चयनकर्ताओं ने युवा बल्लेबाज शुभमन गिल और मयंक अग्रवाल दोनों को टीम में शामिल किया है, लेकिन पहले वनडे से पहले टीम मैनेजमेंट को ये फैसला लेने में काफी मुश्किल होगी कि मयंक या शुभमन में किसे मौका दिया जाए।

शुभमन गिल और मयंक दोनों ने किया है आईपीएल में ठीक-ठाक प्रदर्शन

वनडे टीम में मयंक अग्रवाल और शुभमन गिल दोनों को मौका मिला है। इन दोनों ही बल्लेबाजों की बात करें तो उनके लिए आईपीएल का 13वां सीजन मिला-जुला रहा है। जिसमें दोनों के रनों में भी ज्यादा का अंतर नहीं रहा है। मयंक अग्रवाल ने जहां 11 मैचों में 424 रन बनाए तो वहीं गिल ने 14 मैच में 418 रन बनाए।

जाने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले एकदिवसीय मैच में कौन होगा शिखर धवन का पार्टनर, मयंक या गिल? 4

मयंक अग्रवाल को वैसे भारतीय टीम के न्यूजीलैंड के दौरे पर 3 मैचों की वनडे सीरीज में मौका मिला था, जहां वो कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके। तो वहीं गिल को भी न्यूजीलैंड के खिलाफ मौका मिल चुका है और वो भी दम दिखाने में कामयाब नहीं रहे। ऐसे में अब टीम मैनेजमेंट किसे मौका देती है ये देखना दिलचस्प होगा।