कोहली vs डीविलियर्स: टी-20 में कौन है बेहतर और कौन नम्बर-2,आंकड़े करते है सब कुछ यूं बँया 1

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन टी20 मैंचों के सीरीज का पहला मुकाबला आज,यानि 18 फरवरी को जोहान्सबर्ग के क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। होने वाले इस रोमाचंक मुकाबले में एक तरफ जहां टीम इण्डिया छह वनडे मैचों की सीरीज में 5-1 से साउथ अफ्रीका के खिलाफ जीत हासिल कर पूरे जोश और उत्साह से नजर आ रही है, तो वहीं दूसरी तरफ मेजबान साउथ अफ्रीका अपनी पिछली गलितयों को सुधारकर इस टी20 सीरीज को अपने नाम करना चाहेगी।

कोहली vs डीविलियर्स: टी-20 में कौन है बेहतर और कौन नम्बर-2,आंकड़े करते है सब कुछ यूं बँया 2

Advertisment
Advertisment

आज हम आपको टीम इण्डिया के कप्तान विराट कोहली और साउथ अफ्रीका के धाकड़ बल्लेबाज एबी डीविलियर्स के अर्न्तराष्ट्रीय टी 20 रिकाॅर्ड के बीच तुलना करते हुए यह बताना चाहते हैं, कि दोनों ही विश्वस्तरीय बल्लेबाजों में कौन बल्लेबाज ज्यादा बेहतर होगा।

कोहली और एबी डीविलियर्स के टी20 आकंड़े की तुलना करने पर रहा कुछ ऐसा

कोहली का रहा कुछ ऐसा टी 20 रिकाॅर्ड

कोहली vs डीविलियर्स: टी-20 में कौन है बेहतर और कौन नम्बर-2,आंकड़े करते है सब कुछ यूं बँया 3

Advertisment
Advertisment

बात अगर भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली के अर्न्तराष्ट्रीय टी20 रिकाॅर्ड की करे तो इस इस दिग्गज बल्लेबाज ने अब तक कुल 55 अर्न्तराष्ट्रीय क्रिकेट मैच खेल चुके हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 52.86 के औसत से रन और 137.84 के स्ट्राइक रेट से रन निकले। इसके अलावा उन्होंने 18 अर्धशतकीय पारी खेल चुके हैं। वहीं उन्होंने अब तक के टी20 क्रिकेट इतिहास में सबसे ज्यादा रन 90 रन बनाए।

एबी डीविलियर्स का रहा कुछ ऐसा टी20 रिकाॅर्ड

कोहली vs डीविलियर्स: टी-20 में कौन है बेहतर और कौन नम्बर-2,आंकड़े करते है सब कुछ यूं बँया 4

अगर दूसरी तरफ बात साउथ अफ्रीका के धाकड़ बल्लेबाज एवी डीविलियर्स की करे तो इस दिग्गज ने अपने अर्न्तराष्ट्रीय करियर में अब तक 78 अर्न्तराष्ट्रीय टी20 मैच खेल चुके हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 26.12 की औसत से 1672 रन निकले। वहीं उनका स्ट्राइक रेट 135.16 का रहा। हालांकि उन्होंने कोहली से कम अर्धशतकीय पारी खेली। डीविलियर्स ने अब तक कुल 10 अर्धशतकीय पारी खेल चुके हैं। इसके अलावा उन्होंने अपना सर्वश्रेष्ठ स्कोर 79 का बनाया।