मोहम्मद शमी

भारतीय टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में करारी हार मिली है। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 242 रन बनाए थे वहीं कीवी पारी 235 रनों पर ही सिमट गई थी। पहली पारी में 7 रनों की बढ़त लेने के बाद भारत की दूसरी पारी 124 रनों पर ही सिमट गई। न्यूजीलैंड ने तीसरे दिन चाय से पहले ही 3 विेकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। इसके साथ ही उन्होंने दो मैचों की सीरीज को 2-0 से अपने नाम कर लिया।

शमी ने 3 ओवर गेंदबाजी की

मोहम्मद शमी

Advertisment
Advertisment

न्यूजीलैंड को अपनी दूसरी पारी में जीत के लिए 132 रनों का लक्ष्य मिला था। भारतीय टीम तीन प्रमुख तेज गेंदबाजों के साथ ही उतरी थी। जसप्रीत बुमराह के साथ उमेश यादव ने गेंदबाजी की शुरुआत की। पहले स्पेल में दोनों गेंदबाजों को कोई सफलता नहीं मिली।

टीम के तीसरे प्रमुख गेंदबाज मोहम्मद शमी ने 3 ही ओवर की गेंदबाजी की और लंच के बाद कोई ओवर नहीं डाला। 3 ओवर की गेंदबाजी में उन्होंने एक मेडेन डालते हुए 11 रन दिए और कोई सफलता नहीं मिली।

क्यों नहीं की ज्यादा गेंदबाजी?

वजह आया सामने इस कारण मोहम्मद शमी ने न्यूजीलैंड की दूसरी पारी में सिर्फ 3 ओवर ही डाले 1

मोहम्मद शमी के 3 ओवर गेंदबाजी करने की वजह उनकी चोट है। बल्लेबाजी के दौरान उनके कंधे पर गेंद लगी थी और इसी वजह से वह लंच के बाद मैदान पर नहीं आए। ट्रेंट बोल्ट की गेंद को उन्होंने पुल करने की कोशिश की लेकर बोल्ड ने पटकी हुई गेंद डाली और वह शमी के कंधे पर जाकर लगी। इस बारे में बीसीसीआई की तरफ से जारी किए गए बयान में कहा गया था

Advertisment
Advertisment

“मोहम्मद शमी को बल्लेबाजी के दौरान गेंद से चोट लगी थी। वह इस समय उपचार करवा रहे हैं और इसी वजह से मैदान से बाहर हैं।”

12 मार्च से अगली सीरीज

वजह आया सामने इस कारण मोहम्मद शमी ने न्यूजीलैंड की दूसरी पारी में सिर्फ 3 ओवर ही डाले 2

भारतीय टीम को अगली सीरीज 10 दिन बाद दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेलना है। 3 मैचों की सीरीज की शुरुआत 12 मार्च से धर्मशाला में हो रही है। इसके साथ ही शमी वर्ल्ड इलेवन के साथ बांग्लादेश में होने वाले मैच के लिए एशिया इलेवन टीम का हिस्सा भी हैं।

18 और 21 मार्च को एशिया इलेवन और वर्ल्ड इलेवन के बीच दो टी-20 मैच खेले जाएंगे। 18 मार्च को ही भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का अंतिम मैच खेला जाना है। 29 मार्च से आईपीएल 2020 की शुरुआत हो रही है और मोहम्मद शमी किंग्स इलेवन पंजाब की टीम से खेलते नजर आने वाले हैं।