why-didnt-shubman-gill-get-a-chance-in-the-first-test-captain-rohit-revealed-during-the-toss

Shubman Gill: आज 9 फरवरी से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 टेस्ट मैचों के बॉर्डर गावस्कर ट्राफी की शुरुआत हो चुकी है। इस मैच मे टीम इंडिया मे कई नए खिलाड़ी को मौका मिलते हुए देखा गया। जहां दो खिलाड़ियों ने अपना टेस्ट डेब्यू किया वहीं कई चोटिल खिलाड़ी इस मैच से भारतीय टीम मे अपनी वापसी दर्ज किया हैं। पहले टेस्ट मैच मे एक ऐसे खिलाड़ी है जिनको अच्छे फॉर्म होने के बाद भी प्लेइंग-11 मे मौका नहीं दिया गया। जिसको लेकर कप्तान ने टॉस के दौरान उनके पीछे का कारण बताया।

अच्छे प्रदर्शन के बावजूद Shubman Gill हुए प्लेइंग-11 से बाहर

IND vs AUS: पहले टेस्ट में शुभमन गिल को क्यों नही मिला मौक़ा? कप्तान रोहित ने टॉस के दौरान किया खुलासा 1

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले मैच मे भारत ने काफी अच्छी शुरुआत की है लेकिन पहले टेस्ट मैच मे कप्तान रोहित ने एक खिलाड़ी को प्लेइंग-11 से बाहर रखा गया। जी हां हम बात कर रहे है टीम इंडिया के उभरते हुए सितारे शुभमन गिल (Shubman Gill) की जिनको ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के प्लेइंग-11 से बाहर रखा गया। पिछले साल खेले गए बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज या न्यूज़ीलैंड और श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज हो सबसे दमदार बैटिंग से फैंस का दिल जीत लिया। लेकिन फिर भी गिल प्लेइंग-11 से बाहर बेंच पर नजर आ रहे हैं।

टॉस के दौरान गिल को लेकर कप्तान रोहित ने किया खुलासा

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा इस सीरीज की अहमियत को बखूबी समझते है। टॉस के बाद  उन्होंने कहा कि, ” ये सीरीज हमारे लिए काफी माईने रखती हैं इसलिए सामने इसको लेकर काफी तैयारी भी किया हैं। ऑस्ट्रेलिया टीम के खिलाफ तीन स्पिनर्स और दो पेसर्स को मौका देने के कारण शुभमन गिल को लेकर टीम मे जगह नहीं बन पाई। वहीं दो खिलाड़ी को डेब्यू का मौका दिया गया है। ” 

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा मैच से पहले किए प्रेस कॉन्फ्रेंस में ये बात कह चुके थे कि प्लेइंग इलेवन का चयन करते हुए खिलाड़ी की फॉर्म से ज्यादा पिच के मिजाज के मुताबिक उसके कौशल पर ध्यान दिया जाएगा। यही वजह है कि सूर्यकुमार का नाम भारत के 11 खिलाड़ियों में है और गिल उससे बाहर हैं।

अच्छे फॉर्म मे चल रहे हैं Shubman Gill

शुभमन गिल (Shubman Gill) इन दिनों काफी अच्छे फॉर्म मे चल रहे है। गिल ने इस साल के शुरुआत से ही गेंदबाजों पर पूरी तरह से हावी नजर आ रहे हैं। जहां श्रीलंका और न्यूज़ीलैंड सीरीज मे गिल काफी विध्वंसक बल्लेबाजी की है। श्रीलंका के खिलाफ पहले मैच मे 70 रन और वही तीसरे मैच मे शतक लगते हुए 116 रन बनाए। गिल की बल्लेबाजी का प्रहार यही नहीं रुका। गिल ने न्यूज़ीलैंड के खिलाफ पहले ही मैच मे दोहरा शतक लगाया और तीसरे मैच मे फिर से शतक लगाया। टी20 मैच मे भी इन्होंने दमदार बल्लेबाजीं किया हैं और तीसरे टी20 मैच मे कीवी टीम के खिलाफ नाबाद 126 रन बनाए।