9 साल बाद एडम गिलक्रिस्ट का चौकाने वाला खुलासा, एक मैच से पहले सहवाग को होटल रूम में लॉक करना चाहती थी ऑस्ट्रेलिया टीम, लेकिन क्यों? 1

भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेद्र सहवाग और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट दोनों को ही उनके समय का सबसे खतरनाक बल्लेबाज आना जाता था. जिस दिन उनका बल्ला चल जाता था, तो गेंदबाजों की सामत आ जाती थी. दोनों ही बल्लेबाजों ने टेस्ट क्रिकेट में सलामी बल्लेबाजी की परिभाषा ही बदल दी. सीमित ओवेरों के क्रिकेट में तो इन दोनों का कोई सानी ही नही था.

गिलक्रिस्ट ने भारत ऑस्ट्रेलिया सीरीज को याद करते हुए एक ट्वीट किया,  ‘जब वीरू का बल्ला ऑस्ट्रेलियाई जमीन पर आग उगल रहा था और ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के पास कोई विकल्प नही था‘.

Advertisment
Advertisment

इस ट्वीट को ट्वीटर पर खासा पसंद किया ज रहा है. ट्वीट पर सैकड़ों लाइक और ट्वीट को रीट्वीट किया जा चुका है.

गिलक्रिस्ट ने कहा, सहवाग को कमरे में कैद करने का प्लान-

ऑस्ट्रेलिया और भारत की एक सीरीज के दौरान सहवाग का बल्ला आग उगल रहा था और ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज उनके सामने बेबस नजर आ रहे थे. तब गिलक्रिस्ट से एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान एक पत्रकार ने पूछा कि सहवाग को रोकने के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम के पास क्या प्लान है. तब गिलक्रिस्ट ने कहा, हमारे पास यह प्लान है कि सहवाग को उनके होटल के कमरे में ही कैद कर दिया जाए.

Advertisment
Advertisment

गिलक्रिस्ट ने उसी लम्हे को याद करते हुए लिखा, ‘सहवाग विपक्षी टीम के सर का दर्द बनने की क्षमता रखते हैं.’ इस ट्वीट को 1046 बार रीट्वीट किया जा चुका था जबकि 5,000 से अधिक लाइक मिल चुके थे. आप भी देखिये लोगों ने कैसी प्रतिक्रियाएं दी.

गिलक्रिस्ट सहवाग के रिकॉर्ड लगभग एक सामान-

सहवाग ने भारत के लिए 104 टेस्ट और 251 एकदिवसीय खेले। उन्होंने सबसे लंबे प्रारूप में 49.34 की औसत से औसत जबकि एकदिवसीय में, सहवाग ने 35.05 के औसत से 8,273 रन बनाए. लेकिन उनकी स्ट्राइक रेट पर नजर डालने वाली चीज- टेस्ट में सहवाग की स्ट्राइक रेट 82.33 थी जबकि वनडे में 104.33 था.

ऑस्ट्रेलिया के लिए गिलक्रिस्ट ने 96 टेस्ट और 287 एकदिवसीय मैच खेले. सहवाग की ही तरह एकदिवसीय मैचों में उनका औसत 35.89 जबकि टेस्ट में 47.60 का औसत रहा. टेस्ट में 81.95 की स्ट्राइक रेट थी, जबकि एक दिवसीय में यह बढ़कर 96.94 पर पहुंच गया.

prashant

PROUD INDIAN,..CRICKET LOVER...