ICC WTC Point Table: सबसे ज्यादा पॉइंट्स होने के बाद भी भारतीय टीम पॉइंट्स टेबल में वेस्टइंडीज से नीचे, जानिए क्यों नीचे है भारतीय टीम 1

भारतीय टीम ने पांच मैच की टेस्ट सीरीज के दूसरे टेस्ट में, लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर इंग्लैंड को 151 रनों से हराकर इतिहास रच दिया। भारतीय टीम ने इस जीत के साथ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में अब 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। दूसरे टेस्ट के आखिरी दिन भारतीय तेज़ गेंदबाजी जोड़ी मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए भारत को मैच में वापसी कराई। भारतीय टीम ने इंग्लैंड के सामने 60 ओवर में 272 रन का लक्ष्य खड़ा किया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लिश टीम की शुरुआत बहुत बुरी साबित हुई और मोहम्मद सिराज समेत सभी भारतीय तेज गेंदबाजों ने बेहतरीन गेंदबाजी प्रदर्शन करते हुए इंग्लिश टीम को केवल 120 रनों के स्कोर पर ही समेट दिया।

इस जीत के साथ भारत को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के प्वॉइंट टेबल में 12 प्वॉइंट्स मिले हैं। इस जीत के साथ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की पॉइंट्स टेबल में भारतीय टीम के कुल 14 प्वॉइंट्स हो गए हैं और वह दूसरे नंबर पर पहुंच गया है। हालांकि, वेस्ट इंडीज की टीम के पॉइंट्स भारतीय टीम से कम हैं, लेकिन उसके परसेंटेज ऑफ प्वॉइंट्स ज्यादा हैं। इसलिए वेस्टइंडीज की टीम प्वॉइंट टेबल में सबसे ऊपर है । इंग्लैंड की टीम इस लिस्ट में दो प्वॉइंट्स के साथ तीसरे नंबर पर मौजूद है।

Advertisment
Advertisment

ICC WTC Point Table: सबसे ज्यादा पॉइंट्स होने के बाद भी भारतीय टीम पॉइंट्स टेबल में वेस्टइंडीज से नीचे, जानिए क्यों नीचे है भारतीय टीम 2

ICC WTC Point Table

टीम PCT P PO W L D NR
वेस्टइंडीज 100 12 1 0 0 0
भारत 58.33 14 2 1 0 1 0
इंग्लैंड 8.33 2 2 0 1 1 0
पाकिस्तान 0 0 0 1 0 0
ऑस्ट्रेलिया
न्यूजीलैंड
द. अफ्रीका
श्रीलंका
बांग्लादेश

PCT: परसेंटेज ऑफ प्वॉइंट्स
P:
प्वॉइंट्स
PO:
पेनल्टी ओवर
W:
जीत
L:
हार
D:
ड्रॉ
NR:
नो रिजल्ट

बता दें कि टीम की रैंकिंग परसेंटेज ऑफ प्वॉइंट्स के हिसाब से की जाती है। जीत के लिए 12 प्वॉइंट्स, टाई मैच के लिए छह प्वॉइंट्स, ड्रॉ मैच के लिए चार प्वॉइंट्स और हार के लिए कोई प्वॉइंट नहीं दिया जाएगा। जीतने पर 100 परसेंटेज ऑफ प्वॉइंट्स, टाई पर 50 परसेंटेज ऑफ प्वॉइंट्स, ड्रॉ पर 33.33 परसेंटेज ऑफ प्वॉइंट्स और हारने पर 0 परसेंटेज ऑफ प्वॉइंट्स दिए जायेंगे।