सवालों के घेरे में चयनसमिति सिर्फ एक मैच खेलने वाले पांड्या क्यों बने टीम के कप्तान? 1

बड़ोदरा की टीम ने 1 नवंबर से शुरू होने वाली रणजी ट्रॉफी के लिए क्रुणाल पांड्या को टीम का कप्तान बनाया है। इससे पहले ऑलराउंडर दीपक हूडा के पास टीम की कप्तान थी। इस बार टीम ने उनसे कप्तानी लेकर क्रुणाल को टीम की कमान सौंप दी है। बड़ोदरा टीम टीम 1 नवंबर को गुजरात के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगी।

क्रुणाल के पास एक मैच का अनुभव

क्रुणाल पांड्या को आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए शानदार प्रदर्शन करने की वजह से काफी ख्याति मिली है। उन्होंने घरेलू और इंडिया ए के लिए भी वनडे और टी-20 में अच्छा प्रदर्शन किया है।

Advertisment
Advertisment

सवालों के घेरे में चयनसमिति सिर्फ एक मैच खेलने वाले पांड्या क्यों बने टीम के कप्तान? 2

इस सब के बावजूद उन्हें सिर्फ एक प्रथम श्रेणी मैच खेलने का अनुभव है। वह पिछले साल रणजी ट्रॉफी के दौरान चोटिल ही गए थे। इसके बाद उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला था।

यह भी पढ़ें: रणजी ट्रॉफी के लिए बड़ोदरा की टीम 

लिस्ट ए और टी-20 में शानदार प्रदर्शन

क्रुणाल पांड्या ने लिस्ट ए और टी-20 मैचों में शानदार प्रदर्शन किया है। 62 टी-20 मैच में उन्होंने 147 की स्ट्राइक रेट से 967 रन बनाये हैं। इसके साथ ही 7 से भी कम की इकॉनमी से रन देकर उन्होंने 51 बल्लेबाजों को आउट भी किया है।

Advertisment
Advertisment

लिस्ट ए मैचों में भी उनका प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है। 42 मैचों में उन्होंने 35 की औसत से 1232 रन बनाये हैं। गेंदबाजी में भी उन्हें 42 मैचों में 46 विकेट मिले हैं। हाल ही में समाप्त विजय हजारे ट्रॉफी में उन्होंने गेंद और बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया था।

इसी प्रदर्शन का मिला इनाम

क्रुणाल पांड्या

सिर्फ एक प्रथम श्रेणी मैच खेलने के बावजूद क्रुणाल पांड्या के पास काफी अनुभव है। उन्होंने लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है। इंग्लैंड दौरे पर उन्हें भारतीय टीम में भी चुना गया था लेकिन खेलने का मौका नहीं मिला।

इन्हीं प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें बड़ोदरा टीम की कप्तानी मिली है। पिछली बार बड़ोदरा की टीम 6 मैच में सिर्फ एक में जीत हासिल कर पाई थी और यही वजह से वहक्वार्टरफाइनल में पहुँचने से भी असफल रही थी।

 

अगर आपकों हमारा आर्टिकल पसंद आया, तो प्लीज इसे लाइक करें। अपने दोस्तों तक ये खबर सबसे पहले पहुंचाने के लिए शेयर करें और साथ ही अगर आप कोई सुझाव देना चाहते हैं, तो प्लीज कमेंट करें। अगर आपने अब तक हमारा पेज लाइक नहीं किया हैं, तो कृपया अभी लाइक करें, जिससे लेटेस्ट अपडेट हम आपको जल्दी पहुंचा सकें।