इस वजह से मोहम्मद आमिर को नहीं मिला विश्वकप 2019 टीम में मौका 1

आईसीसी विश्व कप के लिए पाकिस्तान टीम की घोषणा हो चुकी है। इस टीम में तेज गेंदबाद मोहम्मद आमिर को इस टीम में जगह नहीं मिली है। तेज गेंदबाज आमिर ने इंग्लैंड में हुए चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में शानदार गेंदबाजी की थी। उन्होंने रोहित शर्मा, विराट कोहली और शिखर धवन को आउट कर भारतीय बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी थी।

कई दिग्गज नाराज

इस वजह से मोहम्मद आमिर को नहीं मिला विश्वकप 2019 टीम में मौका 2

Advertisment
Advertisment

मोहम्मद आमिर को पाकिस्तान की विश्व कप टीम में जगह नहीं मिलने पर कई दिग्गज नाराज दिख रहे हैं। क्रिकेट के सबसे तेज गेंदबाजों में गिने जाने वाले शोएब अख्तर ने आमिर को टीम में जगह नहीं मिलने पर हैरानी जताई है।

आमिर पाकिस्तान के सबसे अनुभवी तेज गेंदबाजों में गिने जाते हैं। उन्होंने 10 साल पहले 2009 में ही अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया था। इसके साथ ही उनके पास इंग्लैंड की परिस्थिति के लिए शानदार स्विंग मौजूद है।

दो साल में खराब प्रदर्शन

इस वजह से मोहम्मद आमिर को नहीं मिला विश्वकप 2019 टीम में मौका 3

चैम्पियंस ट्रॉफी के बाद से मोहम्मद आमिर के प्रदर्शन में भारी गिरावट आई है। उनके बाद उन्होंने कुल 13 वनडे मैच खेले हैं। इन मैचों में उन्होंने सिर्फ 5 बल्लेबाजों को आउट करने में सफलता मिली है।

Advertisment
Advertisment

इस दौरान आमिर ने कुल 101 ओवर की गेंदबाजी की। उन्होंने ये 5 विकेट करीब 92 की औसत से लिए हैं। एशिया कप में भारतीय बल्लेबाजों ने भी उनकी जमकर धुनाई की थी और उन्हें इस टूर्नामेंट के बाद टीम से ड्रॉप कर दिया गया था।

अभी भी मौका

इस वजह से मोहम्मद आमिर को नहीं मिला विश्वकप 2019 टीम में मौका 4

कोई भी बोर्ड विश्व कप के लिए चुनी गई टीम में 23 मई तक बदलाव कर सकती है। इसके लिए आईसीसी की इजाजत की जरूरत भी नहीं है। इसके बावजूद आमिर को टीम में जगह मिलने की काफी कम उम्मीद नजर आ रही है।

आमिर को विश्व कप से पहले इंग्लैड के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज के लिए पाकिस्तान टीम में जगह मिली है। यहां अगर आमिर शानदार प्रदर्शन करने में सफल होते हैं तो उन्हें विश्व कप के लिए टीम में मौका मिलने की उम्मीद की जा सकती है।

 

अगर आपको हमारा आर्टिकल पसंद आया, तो प्लीज इसे लाइक करें। अपने दोस्तों तक ये खबर सबसे पहले पहुंचाने के लिए शेयर करें और साथ ही अगर आप कोई सुझाव देना चाहते हैं, तो प्लीज कमेंट करें। अगर आपने अब तक हमारा पेज लाइक नहीं किया हैं, तो कृपया अभी लाइक करें, जिससे लेटेस्ट अपडेट हम आपको जल्दी पहुंचा सकें।