5 कारण क्यों चौथे मैच में भी न्यूजीलैंड को करना पड़ा हार का सामना 1

भारत और न्यूजीलैंड के बीच 5 मैचों की सीरीज का चौथा मैच शुक्रवार को वेलिंगटन में खेला गया. जहा भारत ने न्यूजीलैंड को चौथे मैच में भी करारी शिस्कत दी. न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था. हालांकि जीत का फैसला सुपर ओवर के जरिए हुआ.

कीवी टीम ने सुपर ओवर में 13 रन बनाए हैं. भारत को जीत के लिए 6 गेंदों पर 14 रन बनाने थे. विराट कोहली और केएल राहुल ने सुपर ओवर में शानदार प्रदर्शन करते हुए मैच को अपने नाम कर लिया. पांच मैचों की सीरीज में 4-0 से आगे भारतीय टीम सीरीज पर पहले ही कब्जा कर चुकी थी. सीरीज के चौथे मैच में सुपर ओवर में टीम इंडिया ने जीत दर्ज की. आज हम आपको बताएँगे की आखिर ऐसे कौनसे 5 करण हैं जिसकी वजह से न्यूजीलैंड को इस मैच में हार का सामना करना पड़ा .

Advertisment
Advertisment

जल्द 6 विकेट गिराने के बाद भारतीय टीम को दिया वापसी का मौका

5 कारण क्यों चौथे मैच में भी न्यूजीलैंड को करना पड़ा हार का सामना 2

इस मैच में न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने टीम इंडिया का टॉप ऑर्डर पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया था. भारतीय टीम दबाव में थी. न्यूजीलैंड पूरी तरह से मैच पर अपनी पकड़ बनाये हुए था. ऐसे में न्यूजीलैंड को जब मैच पर पूरी तरह से हावी होने की जरूरत थी तब उन्होंने दबाव में आई टीम इंडिया को उबरने का मौका दिया.

भारतीय बल्लेबाज  मनीष पांडे ने इस मैच में 36 गेंदों में नाबाद 50 रन बनाए और उनकी इसी पारी की बदौलत टीम इंडिया ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 165 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया. बड़ी बात ये है कि एक वक्त टीम इंडिया ने अपने 6 विकेट 88 रन पर गंवा दिए थे, ऐसे में टीम इंडिया को वापसी करने देना न्यूजीलैंड की हार का सबसे बड़ा कारण था.