36 नंबर से भारतीय टीम को है ख़ास लगाव, कोच रवि शास्त्री ने बताई वजह 1

इंडियन क्रिकेट टीम के लिए 36 नंबर सिर्फ अहम ही नहीं है, बल्कि भारतीय क्रिकेट के इतिहास से यह नंबर बहुत ही गहरा संबंध भी रखता है। इस बात की जानकारी दी है, भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री ने। उन्होंने ट्विटर के माध्यम से बताया है कि, किस तरह से 36 नंबर उनके करियर के लिए कितना मुख्य है।

उन्होंने बताया कि, कई सारे 36 छह छक्के, एडिलेड में भारतीय टीम के लिए 36 रन, वनडे में 36 नंबर, गावस्कर 36 नंबर और भारतीय क्रिकेट टीम के शानदार बल्लेबाज युवराज सिंह के लगातार छह छक्के और इसके अलावा कई अन्य सारे। इतना ही नहीं रवि शास्त्री ने इस दौरान क्रिकेट फैंस के कई सवालों के जवाब भी दिए।

Advertisment
Advertisment

36 नंबर से भारतीय टीम को है ख़ास लगाव, कोच रवि शास्त्री ने बताई वजह 2

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी युवराज सिंह ने इंग्लैंड के खिलाफ खेलते हुए 1 ओवर में लगातार छह छक्के मारे थे। जहां पर उन्होंने 36 रन बनाए थे। रवि शास्त्री तब कमेंट्री बॉक्स में थे। रणजी ट्रॉफी टूर्नामेंट में रवि शास्त्री ने साल 1984-85 में मुंबई के लिए खेलते हुए बड़ोदा के खिलाफ लगातार छह छक्के लगाए थे।

1975 में हुए वर्ल्ड कप के दौरान इंग्लैंड के खिलाफ खेलते हुए सुनील गावस्कर ने 30 रन बनाए थे। बता दें कि, उस समय भारत को 60 ओवर में 335 रन हासिल करने थे, लेकिन गावस्कर ने 174 गेंदों पर 36 रन ही बनाए थे। इसको लेकर क्रिकेट प्रेमियों के मन में काफी सवाल भी उठे थे। अब अगर बात की जाए साल 2020 की तो एडिलेड में टीम इंडिया ने सिर्फ 36 रन ही बनाए थे, जिसके बाद टीम ऑल आउट हो गए। इस मैच के दौरान भारतीय क्रिकेट टीम को हार का सामना करना पड़ा था।

36 नंबर से भारतीय टीम को है ख़ास लगाव, कोच रवि शास्त्री ने बताई वजह 3

Advertisment
Advertisment

वहीं बाद में चार मैचों की टेस्ट सीरीज के दौरान भारत काफी शानदार प्रदर्शन किया और जीत हासिल की थी। अब इस साल मोटेरा में खेले गए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में चार मैचों की टेस्ट सीरीज के दौरान इंग्लैंड की टीम को टीम इंडिया ने हराया। यह सीरिज भी कोच रवि शास्त्री की देखरेख में ही खेली गई।

36 नंबर से भारतीय टीम को है ख़ास लगाव, कोच रवि शास्त्री ने बताई वजह 4

रवि शास्त्री ने खुद को कोच के तौर पर देखते हुए कहा,

‘मैंने अपने कैरियर के पिछले छह साल में जितना भी कुछ सीखा है, वो मैने अपने कैरियर के 35 सालों में भी नही सीखा। मैन मैनेजमेंट बहुत ही जरुरी है, क्योंकि यह आपको मनुष्य के व्यवहार को समझने बहुत सहायक होता है।’

इतने सालो में मैंने कई अलग अलग लोगो का सामना किया और उनका रिएक्शन देखा’ बता दे कि, ट्वीट करते हुए रवि शास्त्री ने युवराज सिंह को टैग करते हुए एक खास तस्वीर भी साझा की।