खराब शुरुआत और कप्तानी के अलावा इन कारणों से करना पड़ा हैदराबाद को फाइनल में हार का सामना 1

आईपीएल में आज हैदराबाद का सामना चेन्नई से हुआ. फाइनल में आज हैदराबाद को चेन्नई के हाथों हार का सामना करना पड़ा. वही इस हार के बाद ही हैदराबाद का दूसरी पर आईपीएल का खिताब जीतने का सपना टूट गया. तो आइये जानते है कि ऐसा क्या हुआ कि चेन्नई को आज के मैच में हार का सामना करना पड़ा.

ख़राब शुरुआत 

Advertisment
Advertisment

खराब शुरुआत और कप्तानी के अलावा इन कारणों से करना पड़ा हैदराबाद को फाइनल में हार का सामना 2

आज के मैच में एक बार फिर से हैदराबाद को अच्छी शुरुआत नही मिल सकी. गोस्वामी जल्द ही आउट हो गए, जिस वजह से हैदराबाद के बल्लेबाज़ दस ओवेरों में सिर्फ 78 रन ही बना सके, जिस वजह से हैदराबाद की टीम 200 रन नही बना पाई और टीम को हार का सामना करना पड़ा.

संदीप शर्मा की ख़राब गेंदबाज़ी 

खराब शुरुआत और कप्तानी के अलावा इन कारणों से करना पड़ा हैदराबाद को फाइनल में हार का सामना 3

Advertisment
Advertisment

टीम के स्टार गेंदबाज़ के रूप में शामिल किये संदीप शर्मा ने आज मैच में बेहद ख़राब गेंदबाज़ी की. उन्होंने अपने 4 ओवर में  53 रन दिए. उनके एक ओवर में वाटसन ने 27 रन बनाए. उनकी इस ख़राब गेंदबाज़ी की वजह से हैदराबाद की टीम मैच से बाहर हो गई.

कौल की ख़राब गेंदबाज़ी 

खराब शुरुआत और कप्तानी के अलावा इन कारणों से करना पड़ा हैदराबाद को फाइनल में हार का सामना 4

टीम के स्टार गेंदबाज़ सिद्धार्थ कौल इस मैच में बेहद मंहगे साबित हुए. उन्होंने अपने 3 ओवर में 43 रन दिए. उनकी ख़राब गेंदबाज़ी की वजह से हैदराबाद की टीम मैच से पूरी तरह से बाहर हो गई.

भुवी और राशिद खान के सहयोगी न होने से 

खराब शुरुआत और कप्तानी के अलावा इन कारणों से करना पड़ा हैदराबाद को फाइनल में हार का सामना 5

भुवी और राशिद खान ने अपने 8 ओवर में सिर्फ 41 रन दिए. इस दौरान उन्होंने ने एक-एक ओवर में मेडेन भी किया.हालांकि उनका साथ किसी भी गेंदबाज़ ने नही दिया, जिस वजह से चेन्नई को इस मैच में एक आसान जीत हासिल हुई.

19वें ओवर में कम रन 

खराब शुरुआत और कप्तानी के अलावा इन कारणों से करना पड़ा हैदराबाद को फाइनल में हार का सामना 6
©IPL/BCCI

चेन्नई के तेज़ गेंदबाज़ लुंगी ने 19वें ओवर में सिर्फ 8 रन दिए. उनके इस ओवर से हैदराबाद का स्कोर 180 के पार नही जा सका. जिसका फायदा चेन्नई की टीम दूसरी पर में उठाया.और आसानी से मैच को अपने नाम कर लिया.