जाने आखिर क्यों पहले टेस्ट में भारतीय टीम के प्रदर्शन से खुश नही हैं 'वीवीएस लक्ष्मण' 1

भारतीय टीम ने पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार जीत दर्ज करते हुए उनको 31 रनों से मात दी. इस मैच में भारतीय गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया.भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया सरजमी पर 10 साल बाद कोई टेस्ट मैच जीता है. इस जीत के बाद भारतीय टीम की जमकर तारीफ़ हो रही है.

वीवीएस लक्ष्मण भारतीय टीम के प्रदर्शन से खुश नहीं 

जाने आखिर क्यों पहले टेस्ट में भारतीय टीम के प्रदर्शन से खुश नही हैं 'वीवीएस लक्ष्मण' 2

Advertisment
Advertisment

पूर्व भारतीय क्रिकेटर एडिलेड टेस्ट में टीम इंडिया की जीत से काफी खुश हैं लेकिन उनका कहना है कि ये भारतीय टीम का पूर्ण प्रदर्शन नहीं था.लक्ष्मण का इशारा भारतीय टीम की बल्लेबाजी की ओर था.एडिलेड टेस्ट की पहली पारी में चेतेश्वर पुजारा (123) को छोड़कर बाकी भारतीय बल्लेबाजों ने बेहद खराब शॉट खेलकर विकेट गंवाएं.

टाइम्स ऑफ इंडिया के अपने कॉलम में लक्ष्मण ने लिखा,

जाने आखिर क्यों पहले टेस्ट में भारतीय टीम के प्रदर्शन से खुश नही हैं 'वीवीएस लक्ष्मण' 3

“हालांकि ये टीम का पूर्ण प्रदर्शन नहीं था, लेकिन ये बात कि उन्होंने पहला मैच जीत लिया है, ऑस्ट्रेलिया की परेशानियां बढ़ाएगी. मौजूदा ऑस्ट्रेलिया टीम की क्वालिटी में कमी है. वो 0-1 से पीछे हो गए हैं और इसलिए उन्हें वापसी करनी होगी, ये चीज मेजबान टीम पर दबाव बढ़ाएगी.”

लक्ष्मण ने मैन ऑफ द मैच पुजारा की तारीफ करते हुए कहा,

“दोनों टीमों के बीच का अंतर चेतेश्वर पुजारा था, जो एडिलेड ओवल में कई मायने में प्रभावशाली था. मुझे ये देखकर काफी अच्छा लगा जिस तरह से उसने पहली सुबह पारी को आगे बढ़ाया, जबकि दूसरे छोर पर विकेट गिरते रहे वो खतरों से बचकर स्क्वायर ऑफ द विकेट खेलता रहा.”

जाने आखिर क्यों पहले टेस्ट में भारतीय टीम के प्रदर्शन से खुश नही हैं 'वीवीएस लक्ष्मण' 4

लक्ष्मण ने विराट कोहली की टीम को सलाह दी की विपक्षियों को वापसी का मौका ना देकर उन्हें नॉकआउट कर दिया जाए.पूर्व दिग्गज ने लिखा,

Advertisment
Advertisment

“नंबर वन टेस्ट साइड के लिए रास्ता खुला हुआ है कि वो आगे आए और नॉकआउट पंच मारें.महान टीमें अपनी अंदर ध्यान देती हैं ना कि विपक्षी टीम पर, बिल्कुल यही बात विराट कोहली और रवि शास्त्री खिलाड़ियों से कह रहे होंगे.”

अगर आपकों हमारा आर्टिकल पसंद आया, तो प्लीज इसे लाइक करें. अपने दोस्तों तक ये खबर सबसे पहले पहुंचाने के लिए शेयर करें. साथ ही अगर आप कोई सुझाव देना चाहते हैं, तो प्लीज कमेंट करें. अगर आपने अब तक हमारा पेज लाइक नहीं किया हैं, तो कृपया अभी लाइक करें, जिससे लेटेस्ट अपडेट हम आपकों जल्दी पहुंचा सकें.